रोहतक में पत्रकारों से बात करते हुए डॉ. सतीश शर्मा।
हरियाणा के रोहतक जिले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य डॉ. सतीश शर्मा ने कहा कि आईएमए मेडिकल प्रोटेक्शन डे मना रही है, जो हर साल 17 फरवरी को मनाया जाता है। एक सप्ताह तक लोगों को प्रोविंशियल ऑफ डैमेज अंगेस्ट प्रॉपर्टी एंड मेडिकेयर एक्ट के बार में ज
.
डॉ. सतीश शर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 2005 में मार्टिन डिसूजा वर्सेज अशफाक अहमद केस में एक जजमेंट दिया था कि अगर किसी डॉक्टर से कोई गलती होती है या मरीज मर जाता है तो उसके परिजन गलत शिकायत कर देते है। ऐसे में पुलिस भी बिना जांच के डॉक्टर पर गलत धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लेती है।
IMA के सदस्य डॉक्टर पत्रकारों से बात करते हुए।
पुलिस सीधे डॉक्टर को नहीं कर सकती गिरफ्तार डॉ. सतीश शर्मा ने कहा कि अगर इलाज के दौरान किसी मरीज के साथ कुछ गलत होता है या डॉक्टर की लापरवाही होती है तो परिजन हंगामा करके पुलिस में शिकायत कर देते हैं। पुलिस डॉक्टर को गिरफ्तार कर लेती है। लेकिन पुलिस डॉक्टर को सीधे गिरफ्तार नहीं कर सकती। क्योंकि डॉक्टर की शिकायत करने के लिए एक कमेटी बनी होती है।
राजस्थान में हुआ था डॉ. अर्चना केस डॉ. आरती साहू ने बताया कि राजस्थान में 2024 में डॉ. अर्चना केस हुआ, जिसमें डॉ. अर्चना ने एक मरीज का इलाज किया, लेकिन मरीज की मौत हो गई। मरीज के परिजनों ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करवा दिया। इससे डॉक्टर पहले डिप्रेशन में गई और बाद में सुसाइड कर लिया।
पत्रकारों से बात करते हुए IMA के डॉक्टर।
गलत धाराओं में केस दर्ज करती है पुलिस डॉ. अरुण नरूला ने कहा कि पुलिस अक्सर डॉक्टर के खिलाफ गलत धाराओं में केस दर्ज करती है। अगर डॉक्टर की लापरवाही होती है तो उसके खिलाफ 304ए का केस बनता है, जिसमें दो साल कैद या जुर्माना हो सकता है। अब भारतीय न्याय संहिता में 106ए के तहत केस दर्ज हो सकता है।
हर जिले में बना रखी है कमेटी डॉ. जेके गुप्ता ने बताया कि हर जिले में एक कमेटी बना रखी है, जिसमें सिविल सर्जन, सरकारी डॉक्टर, आईएमए के सदस्य शामिल होते है। अगर किसी को कोई शिकायत है तो वह कमेटी को शिकायत कर सकता है। अगर कोई अस्पताल में तोड़फोड़ करता है तो उससे डबल वसूल करने का प्रावधान है।
2009 में बना प्रोविंशियल ऑफ डैमेज अंगेस्ट प्रॉपर्टी एंड मेडिकेयर एक्ट डॉ. रोहित कपूर ने बताया कि 2009 में सबसे पहले हरियाणा में प्रोविंशियल ऑफ डैमेज अंगेस्ट प्रॉपर्टी एंड मेडिकेयर एक्ट बना, जो आज 25 राज्यों में अपनाया जा रहा है। इस एक्ट के बारे में लोगों को जानकारी नहीं है। लेकिन आईएमए इसको लेकर जागरूक कर रहा है। एसपी को भी इस बारे में ज्ञापन दिया गया है।