आजमगढ़ में बिजली का बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं के काटे जाएंगे कनेक्शन।
आजमगढ़ जिले में बिजली के बकाया बिल को लेकर बिजली विभाग ऐसे उपभोक्ताओं को चिन्हित करने में जुटा हुआ है। जो उपभोक्ता लगातार नोटिस भेजे जाने के बाद भी बिजली का बिल नहीं जमा कर रहे हैं।
.
बिजली विभाग का कहना है कि यदि उपभोक्ताओं ने जल्द ही अपने-अपने बिल जमा नहीं किया। तो ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके कनेक्शन काटे जाएंगे। हालांकि इस दौरान बिजली विभाग के कर्मचारियों को काफी चुनौतियों का भी सामना करना पड़ता है।
कई बार बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट की भी घटना हुई है।बिजली विभाग के अधिकारियों का दावा है कि आजमगढ़ जिले में बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को चिन्हित किया गया है। जो लगातार बिजली बिल को जमा करने के मामले में अनदेखा कर रहे हैं। ऐसे उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल न जमा किए जाने से बिजली विभाग की राजस्व वसूली पर भी इसका असर पड़ रहा है।
यही कारण है कि गर्मी के मौसम में जब मांग अधिक बढ़ जाती है और आपूर्ति में दिक्कत होती है। ऐसे में बिजली विभाग राजस्व की भी मजबूत वसूली करना चाहता है। इसी को ध्यान में रखते हुए बिजली का बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं को संदेश देना चाहता है।
जिले में कई बार हो चुकी है मारपीट
आजमगढ़ में बिजली विभाग भले ही उपभोक्ताओं से वसूली की बातें कर रहा हो। पर बिजली का बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं से वसूली कर पाना और कनेक्शन कटवाना बिजली विभाग के लिए आसान नहीं है।
जिले के निजामाबाद गंभीरपुर बरदह थाना सहित कई जिले के थाना क्षेत्र में बिजली विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों के साथ ग्रामीणों ने जमकर मारपीट भी पूर्व में की है। ऐसे में बिजली विभाग के सामने में उपभोक्ताओं से राजस्व की वसूली करना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है।