Homeउत्तर प्रदेशआज आधी रात मंगलध्वनियों से गुंजायमान होंगे 5 हजार मंदिर: अयोध्या...

आज आधी रात मंगलध्वनियों से गुंजायमान होंगे 5 हजार मंदिर: अयोध्या के राम मंदिर सहित अन्य मंदिरों में प्रकट होंगे श्रीकृष्ण – Ayodhya News


श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर रामलला के उत्सव विग्रह को भव्य रूप से सजाया गया है।

आज आधी रात को अयोध्या के 5 हजार मंदिर मंगल ध्वनियों से गुंजायमान होंगे। घंटा,घड़ियाल और शंख आदि की पावन ध्वनियों के बीच श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।भव्य राम मंदिर में विराजमान भगवान रामलला को इस अवसर पर नूतन नीले रंग वस्त्र और आभूषणों

.

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर राम मंदिर में विराजमान बालकराम की मूर्ति को पीले रंग के वस्त्र और सोने के आभूष्ण पहनाए गए हैं।

दशरथ महल,श्रीरामवल्लभाकुंज,मणिराम दास छावनी,लक्ष्मण किला,सियाराम किला,हनुमत निवास,रंग महल,राम हर्षण कुंज,तुलसी दास जी की छावनी,रघुनाथ दास की बड़ी छावनी,गहोई मंदिर,हनुमत सदन,बावन मंदिर,बधाई मंदिर,हनुमत निवास,रंग वाटिका,सनकादिक आश्रम,मंगल भवन,हनुमान वाटिका आदि मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया है।

श्री श्रृंगेरी शंकर मठ सुंदर सदन स्थित राधा बृजराज मंदिर में मना उत्सव

श्री श्रृंगेरी शंकर मठ सुंदर सदन स्थित राधा बृजराज मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह भगवान का अभिषेक हुआ अनुष्ठान के साथ जन्मोत्सव का शुभारंभ हुआ सायं काल विधि विधान से पूजन के बाद श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पूजन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। रात्रि 12:00 बजे जन्मोत्सव पर विधि विधान से पूजन के बाद भगवान श्री कृष्ण की आरती की गई और श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया। ब्रांच मैनेजर सुशील पांडे ने बताया कि सुबह अनुष्ठान शुरू हुआ था जो जन्मोत्सव के बाद समाप्त हुआ।

श्री श्रृंगेरी शंकर मठ सुंदर सदन स्थित राधा बृजराज मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया ।

श्री कालेराम मंदिर ट्रस्ट अयोध्या धाम में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें प्रातः भगवान की महा पूजा के बाद विशेष आरती प्रसाद वितरण इत्यादि कार्यक्रम हुआ। सायं काल में पुजारी गोपाल राव देश पांडे द्वारा भगवान का पूजन अभिषेक करके रात्रि में 12:00 श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया गया।

कालेराम मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की झांकी का दर्शन कर श्रद्धालु आनंद से भर उठे।

सजा कनक भवन का दरबार ।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version