Homeराज्य-शहरनगर पालिका टीम ने की कार्रवाई: प्रतिबंध के बावजूद जन्माष्टमी पर...

नगर पालिका टीम ने की कार्रवाई: प्रतिबंध के बावजूद जन्माष्टमी पर खोली मीट मटन की दुकान – Neemuch News


श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में नगर पालिका द्वारा एक दिन पहले ही सूचना जारी कर मीट मटन चिकन और नॉनवेज ढाबों को बंद रखने कर आदेश दिए गए थे। बावजूद इसके दुकानदार और ढाबा संचालकों के द्वारा आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए नियम विरुद्ध जन्माष्टमी को दु

.

नगर पालिका कर्मचारी हेमंत कलोसिया के द्वारा मीट मटन नॉन वेज ढाबा एवं दुकानों पर कार्रवाई करते हुए। मूलचंद मार्ग स्थित शहीद मटन, बस स्टैंड स्थित विक्की का ढाबा , किंगफिशर नॉन वेज ढाबा, रीसाला मस्जिद के समीप मुगलिया जायका आदि पर कार्रवाई करते हुए इन्हें चेक किया, जहां नॉनवेज शॉप का संचालन होना पाया गया। इस पर दुकान और ढाबा संचालकों पर चालानी कार्रवाई की गई।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version