दानिश, हापुड़4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आज से बंद रहेगा कुचेसर चौपला रेलवे फाटक।
हापुड़ में कुचेसर रोड चौपला रेलवे फाटक संख्या-62 पर मरम्मत कार्य होगा। यह फाटक 14 अप्रैल सुबह 8 बजे से 18 अप्रैल रात 8 बजे तक बंद रहेगा।
इस दौरान वाहनों का आवागमन शकुरपुर रेलवे फाटक संख्या-61 से होगा। वाहन चालकों को करीब 3 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना होगा।
कुचेसर रोड चौपला रेलवे फाटक से कई गांवों का आवागमन जुड़ा है। इनमें दयानगर, शकरपुर, मुबारिकपुर, पीरनगर, छतनौरा, महमूदपुर आजमपुर, मतनौरा, औरंगाबाद और श्यामपुर जट्ट शामिल हैं। साथ ही किठौर और मेरठ की तरफ जाने वाले लोग भी इस फाटक का इस्तेमाल करते हैं।
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि कुचेसर रोड चौपला और सिंभावली रेलखंड के बीच रेलवे लाइन की मरम्मत की जाएगी। इस दौरान स्कूली छात्रों और नौकरीपेशा लोगों को वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करना होगा।