Homeझारखंडसमाजसेवी दिलीप सिंह ने चड़क पूजा मेले में भक्तों के बीच बांटा...

समाजसेवी दिलीप सिंह ने चड़क पूजा मेले में भक्तों के बीच बांटा प्रसादगुड़ चना हलवा वितरित कर भोलेनाथ के भक्तों को दी शुभकामनाएं

धनबाद, 15 अप्रैल 2025:मनईटांड बस्ती में आयोजित श्री श्री चड़क पूजा महोत्सव के तीसरे दिन समाजसेवी दिलीप सिंह विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने मेले में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं के बीच गुड़ चना हलवा का प्रसाद वितरित किया।इस दौरान विश्वनाथ रवानी, सप्पू महतो, बड़े महतो, मनोज महतो, दिनेश महतो, राकेश महतो, पिंटू मोदी, दिवाकर और रवि सोनी सहित अन्य स्थानीय जन भी उपस्थित रहे।

दिलीप सिंह ने कहा कि चड़क पूजा एक पारंपरिक पर्व है जिसमें श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए शारीरिक कष्ट सहते हैं और यह पर्व वर्षों से आस्था, बलिदान और परंपरा का प्रतीक बना हुआ है। उन्होंने कहा कि बारिश के बीच भी भोक्ताओं का उत्साह देखने लायक था, जो इस पर्व की भक्ति भावना को दर्शाता है।उन्होंने भगवान शिव से सभी श्रद्धालुओं के सुख-समृद्धि की कामना की और चड़क पूजा की समस्त आयोजक मंडली को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version