Homeदेशआतंकियों ने 6 लोगों को पत्नी के सामने गोली मारी: कोई...

आतंकियों ने 6 लोगों को पत्नी के सामने गोली मारी: कोई हनीमून तो कोई सालगिरह मनाने पहलगाम पहुंचे थे; मृतकों की मार्मिक कहानी


  • Hindi News
  • National
  • Pahalgam Terrorist Attack Eyewitness Story; Haryana Kanpur Hindu | Rajasthan Indore

21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हरियाणा की हिमांशी पति विनय नरवाल की डेड बॉडी के पास बैठी हैं। दूसरी तस्वीर कानपुर के शुभम की है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने हरियाणा के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और कानपुर के शुभम को पत्नि के सामने गोली मार दी। दोनों की हाल ही में शादी हुई थी। वे हनीमून और घूमने के लिए पहलगाम आए थे।

हमले में इंदौर के कारोबारी सुशील नथानियल, रायपुर के स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया, बिहार के IB अफसर मनीष रंजन और गुजरात के भी 3 लोग मारे गए। दिनेश अपनी सालगिरह मनाने गए थे।

पहलगाम हमले के मृतकों की मार्मिक कहानियां…

हरियाणा: लेफ्टिनेंट की हत्या, पत्नी बोली-आतंकियों ने नाम पूछकर गोली मारी, 7 दिन पहले शादी हुई थी

आतंकी हमले में हरियाणा के करनाल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (26) की मौत हुई है। उनकी 7 दिन पहले ही हिमांशी नरवाल के साथ शादी हुई थी। 2 दिन पहले विनय और हिमांशी हनीमून के लिए जम्मू-कश्मीर पहुंचे थे। मंगलवार को जब वे बैसरन घाटी में घूम रहे थे, उसी दौरान आतंकियों ने विनय पर फायरिंग कर दी। जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पत्नी हिमांशी नरवाल सुरक्षित हैं। घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हिमांशी कह रही हैं, “मैं अपने पति के साथ भेलपुरी खा रही थी। एक आदमी आया और कहा ये मुस्लिम नहीं है, फिर गोली मार दी।” पूरी खबर पढ़ें…

यूपी: आतंकियों ने पत्नी के सामने मारी शुभम को गोली, फिर बोले- तुम सरकार को जाकर बताओ

आतंकियों ने कानपुर के रहने वाले शुभम को पत्नी एशान्या के सामने गोली मार दी। एशान्या चीख-चीखकर रोते हुए आतंकियों को बोलती हैं- मुझे भी गोली मार दो। इस पर आतंकी कहते हैं- हम आपको गोली नहीं मारेंगे, आप सरकार को जाकर बताओ। यह बात एशान्या ने खुद परिवार के लोगों को बताई। शुभम और उनकी पत्नी के साथ उनके परिवार के 11 लोग जम्मू-कश्मीर घूमने गए थे। पूरी खबर पढ़ें…

मध्य प्रदेश: इंदौर के सुशील नथानियल की मौत, बेटी को भी गोली लगी

इंदौर के वीणा नगर निवासी सुशील नथानियल भी पहलगाम हमले में मारे गए। उनकी बेटी आकांक्षा गोली लगने से घायल हुई है। सुशील आलीराजपुर स्थित एलआईसी की सैटेलाइट शाखा में पदस्थ थे। वे 4 दिन पहले ही 21 साल के बेटे ऑस्टिन गोल्डी, 30 साल की बेटी आकांक्षा और पत्नी जेनिफर के साथ कश्मीर गए थे। एडिशनल पुलिस कमिश्नर (कानून) अमित सिंह ने सुशील की मौत की पुष्टि की है। पूरी खबर पढ़ें…

छत्तीसगढ़: सालगिरह के दिन फोटो खींचते वक्त कारोबारी को मारी गोली, पत्नी-बच्चे भी घायल

पहलगाम में आतंकियों ने रायपुर के स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया की गोली मारकर हत्या कर दी। आतंकियों ने पत्नी, बेटे और बेटी की आंखों के सामने गोली मारी। पत्नी के चेहरे पर बारूद के छींटे पड़े, जिससे गहरा घाव हो गया। बच्चों को भी हल्की चोट हैं। दिनेश मिरानिया (45) को जिस दिन गोली मारी गई, उसी दिन उनकी शादी की सालगिरह थी। वे परिवार के साथ खुशियां मनाने बैसरन घाटी गए थे। पूरी खबर पढ़ें…

बिहार: IB अफसर की मौत, पत्नी-बच्चों के सामने मारी गोली, हैदराबाद में पोस्टेड थे

आतंकी हमले में बिहार के रहने वाले मनीष रंजन की भी मौत हुई है। रंजन पिछले 2 सालों से IB के हैदराबाद ऑफिस में सेक्शन ऑफिसर के पद पर पोस्टेड थे। मनीष को उनकी पत्नी और 2 बच्चों के सामने गोली मार दी गई। रंजन की पत्नी आशा देवी और बच्चे सुरक्षित हैं। मनीष रोहतास के करगहर थाना क्षेत्र के अरुही गांव के रहने वाले थे। पूरी खबर पढ़ें…

गुजरात: भावनगर के पिता-पुत्र और सूरत के एक युवक को आतंकियों ने मारी गोली

पहलगाम आतंकी हमले में गुजरात के तीन लोगों की मौत हुई है। मंगलवार को सूरत के शैलेशभाई हिम्मतभाई कलथिया की, जबकि भावनगर के यतीशभाई और उनके बेटे स्मित की आज बुधवार को मौत की पुष्टि हुई। भावनगर से 20 लोगों का एक ग्रुप जम्मू-कश्मीर गया था, जिसमें भावनगर के कालियाबीड़ क्षेत्र में रहने वाले यतीशभाई परमार, उनकी पत्नी काजलबेन और बेटा स्मित यतीशभाई शामिल थे। आतंकियों ने काजलबेन को छोड़ दिया, जबकि उनके पति और बेटे को गोली मार दी। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version