जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। राजधानी लखनऊ में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जी
.
स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों की हो रही चेकिंग।
मेटल डिटेक्टर से हो रही आने जाने वाले यात्रियों की चेकिंग
लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों की गहन चेकिंग की जा रही है। हर आने-जाने वाले व्यक्ति की जांच मेटल डिटेक्टर और सुरक्षा उपकरणों से की जा रही है। चारबाग रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की टीमें पूरी तरह सतर्क हैं और हर यात्री पर नजर रखी जा रही है।
सीसीटीवी कैमरे से चारबाग स्टेशन पर की जा रही निगरानी।
चारबाग स्टेशन पर सीसीटीवी से की जा रही निगरानी
सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी तेज कर दी गई है। आतंकी गतिविधियों की आशंका को देखते हुए पूरे प्रदेश में सतर्कता और निगरानी का दायरा बढ़ाया गया है। पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से मुस्तैद हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।