Homeराज्य-शहरइंदौर के पलासिया में फिर बदमाशों का आतंक: देर रात पार्किंग...

इंदौर के पलासिया में फिर बदमाशों का आतंक: देर रात पार्किंग में खड़ी कारों पर बरसाए पत्थर; CCTV खंगाल रही पुलिस – Indore News


पलासिया इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने शनिवार देर रात करीब एक दर्जन कारों के कांच फोड़ दिए। सभी कारें पार्किग में खड़ी थी। बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। रात में आवाज सुनकर रहवासियों की नींद खुली तब घटना की जानकारी लगी।

.

पलासिया पुलिस के मुताबिक, घटना पलासिया इलाके के रवीन्द्र नगर की है। रात करीब 3 बजे 5-6 बदमाशों ने एक के बाद एक बेसबाल के डंडे और पत्थरों से कारों के कांच फोड़ दिए। घटना की आवाज आने पर कॉलोनी के लोग उठे।

बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी करीब एक दर्जन कारों के कांच फोड़ दिए।

घर के बाहर आकर देखा तो कारों के कांच टूटे हुए थे। देर रात रहवासियों ने डायल 100 को सूचना दी। रहवासियों के मुताबिक घटनास्थल के नजदीक ही बैक है। जहां बदमाशों के फुटेज आए होगे। लेकिन रविवार होने के चलते पुलिस फुटेज नही निकाल पाई। यहां शासकीय विभागों में पदस्थ कई कर्मचारियों के घर है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

यह खबर भी पढ़ें…

इंदौर में पत्नी से विवाद के बाद गाड़ियों में तोड़फोड़:आरोपी पति और उसके दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, इलाके में निकाला जूलूस



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version