सतना जिले के मझगवां थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह हुए एक सड़क हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत हो गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
.
जानकारी के मुताबिक, मझगवां थाना अंतर्गत ग्राम तुर्रा के पास रविवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली बेकाबू हो कर पलट गई। उस वक्त ट्रैक्टर पर सिर्फ ड्राइवर सवार था। हादसे में वह ट्रैक्टर के नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान रामशिरोमन मवासी पिता विनोद मवासी (25) निवासी ग्राम तुर्रा के रूप में हुई है।
विनोद ट्रैक्टर ट्राली लेकर ग्राम कैलाशपुर के लिए निकला था। उसे ट्राली वहां छोड़ कर वापस आना था। लेकिन अपने गांव से कुछ दूर आते ही ट्रैक्टर बेकाबू हो कर सड़क से नीचे उतर कर खाई में पलट गया। सूचना मिलने पर मझगवां थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला।
बेकाबू होकर पलटा ट्रैक्टर।