Homeराज्य-शहरइंदौर में गोमाता के सामने होगी 11 जोड़ों की वरमाला: 13...

इंदौर में गोमाता के सामने होगी 11 जोड़ों की वरमाला: 13 अप्रैल को गोशाला में सामूहिक विवाह समारोह, चार दिव्यांग जोड़े भी होंगे शामिल – Indore News


सत्यम साक्षी समाज सेवा संस्था और सृष्टि क्लब की विशेष पहल से गोशाला में सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। 13 अप्रैल को होने वाले इस कार्यक्रम में 11 जोड़ों की शादी होगी। इनमें चार ऐसे जोड़े भी शामिल हैं जो बोल और सुन नहीं सकते।संस्था की अध्यक्ष सीमा

.

विवाह के परिधान वितरित करते पदाधिकारी

इस सामूहिक विवाह में दूल्हा-दुल्हन को गृहस्थी का सभी जरूरी सामान उपहार में दिया जाएगा। सोमवार को वर-वधु के लिए शेरवानी और लहंगों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में योगेंद्र महंत, रीता राठी और अर्चना शर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। गोशाला में होने वाला यह आयोजन एक नया अध्याय बनेगा। इससे बैंड-बाजे और घोड़ा-बग्गी पर होने वाला खर्च बचेगा और वह राशि गो-सेवा में लगेगी।

विशेष बात यह है कि दूल्हा-दुल्हन गोमाता के सामने एक-दूसरे को जीवनसाथी के रूप में चुनेंगे। साथ ही वे जीवनभर गो-सेवा का संकल्प भी लेंगे। इस कार्यक्रम के लिए पूरे प्रदेश से प्रविष्टियां आई हैं। संस्था का संचालन रीता राठी, प्रमिला शर्मा, रीमा दुबे, मधु दुबे, आरती मिश्रा, इंद्रा जाटवा और सुप्रिया महेंद्र सहित कई महिलाएं कर रही हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version