Homeराज्य-शहररीवा में भाजपा नेता का हूटर हटाने से इनकार: भोपाल में...

रीवा में भाजपा नेता का हूटर हटाने से इनकार: भोपाल में मंत्रियों की गाड़ियों से हूटर हटे, एडिशनल एसपी बोले- नियम सब के लिए बराबर – Rewa News


पुलिस मुख्यालय भोपाल से हूटर हटाने को लेकर आए आदेश के बाद रीवा में बवाल की स्थिति निर्मित हो गई है। दरअसल मंगलवार को भाजपा कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठे भाजपा नेता और जनपद अध्यक्ष के पति से मीडिया कर

.

जवाब में रीवा जनपद अध्यक्ष संगीता यादव के पति राजेश यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में सभी जनपद अध्यक्ष गाड़ियों में हूटर लगे हैं, ऐसे में मैं अपनी फॉरच्यूनर से हूटर क्यों हटाऊं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पूरे मध्यप्रदेश में केवल मेरी गाड़ी में हूटर लगा है ऐसा नहीं है… जितने भी मध्यप्रदेश के जनपद अध्यक्ष हैं, सभी की गाड़ियों में हूटर लगा हुआ है।

रीवा जनपद अध्यक्ष संगीता यादव के पति राजेश यादव की हूटर लगी फॉरच्यूनर।

गाड़ियों से हूटर हटाए जाने के निर्देश एक तरफ जहां गाड़ियों से हूटर निकलने को लेकर पुलिस मुख्यालय भोपाल से आदेश जारी किया गया है। जहां हर हाल में गाड़ियों से हूटर हटाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। भोपाल में मंत्रियों तक की गाड़ियों से हूटर निकलवाया गया है। लेकिन रीवा में अब तक कोई बड़ी कार्रवाई नही देखने को मिली है।

नियम सब के लिए बराबर: एडिशनल एसपी पूरे मामले में एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने कहा कि आपके माध्यम से ये बात संज्ञान में आई है। नियम सब के लिए बराबर हैं। कोई भी अगर नियम तोड़ेगा तो उस पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version