इंदौर के लसूडिया इलाके में रहने वाली एक महिला का शव उसके घर में मंगलवार अलसुबह मिला। महिला के पति ने ही पुलिस को मामले में सूचना दी थी। महिला के गले पर निशान है। पुलिस शार्ट पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। जिसमें हत्या या आत्महत्या को लेकर कहानी सा
.
टीआई तारेश सोनी के मुताबिक घटना सिद्वी विहार कॉलोनी की है। यहां पर 46 वर्षीय शीला का शव मंगलवार सुबह 5 बजे उसके घर में बिस्तर पड़े होने की सूचना पति मदन ने पुलिस को दी। टीआई सोनी के मुताबिक मामले में मौके पर जाकर जांच की गई। जिसमें शीला के गले पर निशान मिले है। अभी शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमवाय भेजा गया है।
टीआई तारेश सोनी ने बताया कि शीला का पति चौकीदारी करता है। उसके परिवार में एक 8 साल और दूसरा 5 साल का बेटा है। घटना के समय सभी घर पर थे। मदन मूल रूप से खंडवा का रहने वाला है। कुछ सालों से इंदौर काम की तलाश में आया। उनके मुताबिक पति मामले में आत्महत्या की बात कर रहा है। लेकिन मामला संदिग्ध है। जिसमें हत्या के एंगल को लेकर भी जांच की जा रही है। अभी शार्ट पीएम रिपोर्ट के बाद काफी कुछ स्थित क्लियर हो जाएगी।