Homeराज्य-शहरइंदौर में प्रॉपर्टी ब्रोकर को युवकों ने पीटा: सिगरेट का धुआं...

इंदौर में प्रॉपर्टी ब्रोकर को युवकों ने पीटा: सिगरेट का धुआं उड़ाने की बात पर हुआ था विवाद, घटना का वीडियो आया सामने – Indore News



इंदौर के अन्नपूर्णा इलाके में सोमवार को हुई मारपीट के मामले में एक वीडियो सामने आया है। यहां पर एक प्रॉपर्टी ब्रोकर को उसके ऑफिस के बाहर कुछ लोगों ने बुरी तरह पीटा। हालांकि, अन्नपूर्णा पुलिस ने बयान के आधार पर ब्रोकरशिप का काम करने वाले व्यक्ति की शि

.

अन्नपूर्णा पुलिस के अनुसार, सुदामा नगर निवासी योगेश, पुत्र खेमचंद राठी की शिकायत पर शुभम शर्मा और उसके 4 से 5 साथियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। योगेश ने बताया कि वह प्रॉपर्टी और जनरेटर किराए पर देने का काम करते हैं।

23 मार्च की रात, वह घर के पास एक सिगरेट की दुकान पर गए थे, जहां दीपक शर्मा भी मौजूद था। सिगरेट का धुआं उड़ाने की बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। हालांकि, उस समय बात वहीं खत्म हो गई और योगेश अपने घर लौट आए।

अगले दिन शाम करीब 5 बजे, जब योगेश सुनील वर्मा के श्रीराम प्रॉपर्टी के ऑफिस के बाहर बैठे थे, तभी दीपक का भतीजा शुभम अपने 4-5 साथियों के साथ काली स्कॉर्पियो गाड़ी में वहां पहुंचा। शुभम ने आते ही धमकाते हुए अपने चाचा दीपक से झगड़े की बात पर योगेश से मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने लोहे की रॉड और ड्रम से कई बार उनके सिर पर वार किए।

कई देर तक मारपीट चलती रही, लेकिन कुछ लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की। बाद में योगेश को गंभीर हालत में निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने मंगलवार को बयान दर्ज करने के बाद शुभम और उसके साथियों पर एफआईआर दर्ज कर ली है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version