महिला रचना व उसका प्रेमी लखन कुशवाह
महिला की हत्या करने वाले आरोपी को मुरैना के बानमोर क्षेत्र के बाणगंगा मंदिर के पास से शुक्रवार को पकड़ा है। पुलिस से पूछताछ में उसने बताया कि वह उससे रुपए मांगती थीं और न देने पर रेप का केस लगाकर फंसा देने की धमकी देती थी। इस वजह से उसे मारना पड़ा।
.
मुरैना के बानमोर क्षेत्र के बाणगंगा मंदिर के पास एक महिला की लाश पुलिस को मिली थी। पुलिस ने लाश को जब गौर से देखा तो उसके गले व शरीर पर चाकू से वार करने के निशान थे। उसकी बांह पर अंग्रेजी में एलआर गुदा हुआ था। पुलिस ने महिला की लाश की जब शिनाख्त कराई तो उसकी पहचान रचना नाम से हुई।
पति को छोड़ प्रेमी के साथ रहती थी महिला महिला रचना का पति आशीष कुशवाह, ग्वालियर के डबरा के एक गांव में रहता था। महिला के तीन बच्चे हैं, जिनमें दो लड़कियां व एक लड़का है। पिछले चार साल से वह अपने पति को छोड़ अपने प्रेमी लखन कुशवाह के साथ उसके मकान लक्ष्मीगंज, ग्वालियर में रहती थी। उसके साथ में उसके तीनों बच्चे भी रहते थे।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी लखन कुशवाहा
कहा- ब्लैकमेल करने लगी थी महिला के प्रेमी लखन कुशवाह ने पुलिस को बताया कि शुरू में तो सब कुछ ठीक-ठाक चला। बाद में वह उससे रुपए मांगने लगी तथा न देने पर रेप का आरोप लगाकर जेल भिजवाने की धमकी देने लगी थी। वह उसे ब्लैकमेल करती रही तथा वह उसे रुपए देता रहा।
चौकीदार की नौकरी करता आशिक महिला का प्रेमी व उसकी हत्या करने वाला लखन कुशवाह ग्वालियर के मेला ग्राउंड में 9 हजार रुपए प्रतिमाह की नौकरी करता था। उसने बताया कि वह महिला की आए दिन की धमकियों से तंग आ गया था। वह उससे पीछा छुड़ाना चाहता था लेकिन महिला उसे नहीं छोड़ रही थी। वह उससे कहती थी कि उसने उसके पति का घर छुड़ाया है तो वह उसे कैसे छोड़ सकती है। महिला अपने पति से अपने हिस्से का पूरा रुपया व जायदाद लेकर आई थी। उसी के लालच में लखन कुशवाह ने उसे फंसा लिया था और बिना शादी किए ही उसका शारीरिक शोषण कर रहा था।
तीसरे प्रेमी के साथ बनाने लगी थी संबंध आरोपी लखन कुशवाह ने बताया कि वह सब कुछ सहन करता रहा। लेकिन हद तो तब हो गई जब उस महिला ने उसको भी धोखा देकर एक दूसरे व्यक्ति से भी दोस्ती गांठ ली। इस बात पर दोनों में कई बार तीखी बहस हुई थी।
शनिदेव मंदिर के बहाने ले गया बाणगंगा मंदिर पर 28 मार्च 2025 की बात है, आरोपी लखन कुशवाह ने महिला रचना से कहा कि चलो शनिदेव मंदिर घूमने चलते हैं। वह उसके साथ तुरंत चलने को तैयार हो गई। वह उसे लेकर पहले शनिदेव मंदिर गया तथा वहां से बाणगंगा मंदिर ले गया। वहां रात में जाकर उसने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी और फिर भाग गया। अगली सुबह 29 मार्च को बानमोर थाना पुलिस को एक महिला की लाश मिलने की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि महिला के एक हाथ पर LR लिखा हुआ है। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर उसकी जानकारी निकलवाई तो उसकी पहचान लक्ष्मीगंज निवासी रचना के रुप में हुई।
एक दिन पहले जनकगंज थाने में दर्ज करवाई थी रिपोर्ट महिला के वापस न लौटने पर महिला के माता-पिता ने 28 मार्च की रात तो ग्वालियर के जनकगंज थाने में उसकी रिपोर्ट दर्ज करवा दी थी। जब अगले दिन बानमोर थाना पुलिस ने महिला के शव को लेकर अन्य थानों से पूछताछ की तो पता चला कि उसका नाम रचना है तथा उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट जनकगंज थाने में दर्ज है।
मुरैना थाना प्रभारी अमित सिंह भदौरिया ने बताया कि
लखन कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने पूछताछ में बताया कि महिला उसे ब्लेकमेल किया करती थी। उससे रुपए मांगती थी, न देने पर रेप का केस लगाने की धमकी देती थी। उसने एक दूसरा प्रेमी भी खोज लिया था तथा उससे संबंध रखती थी। इसलिए उसने मार डाला।