Homeमध्य प्रदेशइंदौर में भारतीय सिंधू सभा की मध्यप्रदेश की बैठक: समाज के...

इंदौर में भारतीय सिंधू सभा की मध्यप्रदेश की बैठक: समाज के हर वर्ग तक पहुंचना प्राथमिकता, हर घर को सिंधू सभा से जोड़ने का अभियान चलाएंगे – Indore News


समाज के हर वर्ग पहुंचना एवं सदस्यता अभियान के माध्यम से प्रदेश के हर घर को सिंधू सभा से जोड़ना हमारी प्राथमिकता है।

.

यह बात भारतीय सिंधू सभा मध्यप्रदेश की प्रदेश पदाधिकारी एवं संभाग प्रभारी की बैठक में भारतीय सिंधू सभा की राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं प्रदेश प्रभारी माया बेन कोडनानी (अहमदाबाद) एवं राष्ट्रीय महामंत्री राजेश वाधवानी (ग्वालियर) ने व्यक्त किए। देश में सिंधी समाज की अग्रणी संस्था भारतीय सिंधू सभा की मध्यप्रदेश की प्रदेश पदाधिकारियों एवं संभाग प्रभारियों की बैठक हुई। इसमें मध्यप्रदेश के हर संभाग से समाज के प्रतिनिधि हुए शामिल हुए।

भारतीय सिंधू सभा के मध्यप्रदेश के अध्यक्ष गुलाब ठाकुर, महामंत्री महेश ठारवानी एवं प्रदेश के मीडिया प्रभारी नरेश फुंदवानी ने बताया कि मां अहिल्या की नगरी इंदौर में भारतीय सिंधू सभा मध्यप्रदेश की प्रदेश पदाधिकारियों एवं संभाग प्रभारियों की बैठक लाड़काना सिंधू पैलेस, लाड़काना नगर में आयोजित की गई। इसमें पूरे मध्यप्रदेश के संभागों के सभा के दायित्वों का निर्वाहन कर रहे पदाधिकारी एवं संभाग प्रभारी जिसमें भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर, इंदौर एवं उज्जैन के प्रतिनिधि मुख्य रूप से शामिल हुए।

बैठक के आयोजन प्रभारी सभा के इंदौर नगर अध्यक्ष अजय शिवानी एवं इंदौर संभाग प्रभारी सुनील वाधवानी ने बताया कि बैठक की शुरुवात अतिथियों द्वारा इष्टदेव भगवान झूलेलाल एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर की गई। तत्पश्यात भारतीय सिंधू सभा का ध्येय गीत सामूहिक गाकर बैठक की शुरुवात की गई। बैठक में मुख्य रूप से आए अतिथियों का स्वागत गुलाब ठाकुर, महेश ठारवानी (रीवा), माया पंजवानी (भोपाल), मनोज पंजवानी (विदिशा), रवि भाटिया, अजय शिवानी, सुनील वाधवानी, नरेश फुंदवानी, सरिता मंगवानी, पंकज फतेहचंदानी, चांदनी फुंदवानी, रिया मोटवानी, योगेश वाधवानी, रोमेश मूलचंदानी, तरुण जेठवानी एवं हितेश कटारिया द्वारा किया गया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version