इंदौर में 11 मई को महापौर मेगा रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। ये आयोजन दशहरा मैदान पर होगा। सीएम डॉ.मोहन यादव इस मेले का शुभारंभ करेंगे। यह आयोजन मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (MPSSDEGB) के तकनीकी सहयोग से पूरा होगा। मेला का
.
मेला स्थल की व्यवस्थाओं को देखा।
मेले में यह रहेगा खास
मेले की बात करें तो इसमें 100 से ज्यादा राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों की भागीदारी होगी। IT, BPO, बैकिंग, मैन्युफैक्चरिंग, हॉस्पिटैलिटी, लॉजिस्टिक्स, रिटेल और टेलीकॉम जैसे विविध क्षेत्रों से जुड़ी कंपनियां इसमें हिस्सा लेंगी। 10 हजार से ज्यादा खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें फ्रेशर्स और अनुभवी दोनों के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे।
ऑन साइट इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व सिलेक्शन प्रोसेस मेला स्थल पर ही आयोजित की जाएगी। हर एक कंपनी के लिए अलग बूथ की व्यवस्था यहां रहेगी। यहां आने वाले युवा सीधे कंपनी के प्रतिनिधि से बात कर सकेंगे। इसके अलावा करियर काउंसलिंग और मार्गदर्शन सत्र भी होगा, जिसमें विशेषज्ञों द्वारा रेज्यूमे, इंटरव्यू और करियर संबंधी सलाह भी दी जाएगी। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के पेशेवरों और युवाओं के साथ बातचीत करने का मौका मिलेगा। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आने-जाने के लिए विशेष व्यवस्था भी रखी गई है। दिव्यांगजन के लिए विशेष सहायता, पेयजल, विश्राम, स्वास्थ्य सहायता और महिला डेस्क भी यहां उपलब्ध रहेगी।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ निगमायुक्त शिवम वर्मा, जनप्रतिनिधि व अन्य।
आवश्यक डॉक्यूमेंट्स और पात्रता
इसके लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता में 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन। डॉक्यूमेंट्स की बात करें तो रेज्यूमे की फोटोकॉपी, कम से कम चार पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड या पैन कार्ड, शैक्षणिक एवं अनुभव सर्टिफिकेट लाना होगा। मेले में भाग लेने के लिए युवाओं को नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए QR कोड स्कैन करना होगा या www.indorenagarnigam.org पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।
महापौर ने मीडिया से चर्चा करते हुए मेले की जानकारी दी।
मेले में आ सकती हैं ये कंपनियां
– IT सेक्टर: इंफोसिस, टीसीएस, विप्रो, एचसीएल।
– टेलीकॉम: जियो, एयरटेल, वीआई।
– बैंकिंग/फाइनेंस: एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस।
– ई-कॉमर्स/लॉजिस्टिक्स: अमेज़न, फ्लिपकार्ट, डेल्हीवरी।
– हॉस्पिटैलिटी: होटल ओबेरॉय, ताज ग्रुप, डोमिनोज आदि है।
मेले में युवाओं की एंट्री कहां से होगी, कंपनियों के बूथ कहा लगेंगे। इन सारी व्यवस्थाओं को देखते और चर्चा करते महापौर व निगमायुक्त।
सीएम करेंगे मेले का शुभारंभ
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि 100 से ज्यादा कंपनियों की रुचि के साथ 10 हजार से ज्यादा अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। इसका शुभारंभ सीएम डॉ.मोहन यादव द्वारा किया जाएगा। 11 मई को दशहरा मैदान पर ये रोजगार मेला आयोजित होगा। इसमें इंदौर और इंदौर के बाहर की बड़ी कंपनियों के साथ इंदौर के आसपास के नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने वाले है।
मेरे अनुमान से रोजगार विभाग जरूर अलग-अलग प्रयास करता है, प्राइवेट इंडस्ट्रीज भी प्रयास करती है, लेकिन शासन के सभी विभागों को मिलाकर संयुक्त रूप से मुझे लगता है कि हम 10 हजार रोजगार के अवसर एक साथ जनभागीदारी से कंपनी पार्टिसिपेंट्स के साथ करा पाए तो मुझे लगता है कि यह बड़ा पहला मेला होगा।