नवीन सिंह बघेल| देवरिया2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
देवरिया में सदर कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने चोरी के पांच मामलों का खुलासा करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी का माल और एक पिस्टल भी बरामद किया है।पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देश पर जिले में अपराध और अपराधियों के रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सदर कोतवाल क्षेत्र में गश्त पर थे।
मंगलवार को कोतवाली पुलिस को मुखबिर की सूचना पर चीनी मिल ग्राउण्ड से 2 संदिग्धों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम पता क्रमशः किशन चौहान पुत्र बिन्देश्वरी चौहान निवासी काशीराम आवास पूरवा थाना कोतवाली और संदीप मद्धेशिया पुत्र बबलू गुप्ता निवासी हनुमान मंदिर सीसी रोड थाना कोतवाली बताया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर और एक कारतूस 32 बोर मय मैंगजीन, 41,800/- रूपया नगद तथा एक एण्ड्रॉयड फोन एवं 2 की-पैड फोन मिला।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि चोरी किए गए माल को स्वर्ण व्यवसायी राज वर्मा पुत्र बबलू वर्मा निवासी सीसी रोड थाना कोतवाली जनपद देवरिया को बेचकर नगद रकम प्राप्त करते थे।अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने राज वर्मा पुत्र बब्लू वर्मा को शहर स्थित उनके घर सीसी रोड से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त राज वर्मा ने बताया कि अभियुक्तों किशन चौहान और संदीप मद्धेशिया द्वारा आभूषण चोरी करके उनको बेच दिया जाता था, जिसे वह गलाकर परिवर्तित कर देता था ।
अभियुक्त राज वर्मा के पास से सफेद धातु के 5 टुकड़े जिनका कुल वजन 1 किलो 22 ग्राम और 5 पीले धातु के टुकड़े जिनका कुल वजन 20 ग्राम 13 मिलीग्राम है।सीओ सदर संजय रेड्डी ने बताया किगिरफ्तार अभियुक्तों के पास से बरामद माल का मिलान करते पर ज्ञात हुआ कि उक्त बरामद माल थाना कोतवाली जनपद देवरिया पर पंजीकृत चोरी के मामले से संबंधित है। थाना कोतवाली पुलिस ने चोरी के पांचों मामलों का खुलासा कर दिए है।