Homeराशिफलइस पूर्णिमा बन रहा दुर्लभ संयोग, राशि अनुसार करें ये काम, नहीं...

इस पूर्णिमा बन रहा दुर्लभ संयोग, राशि अनुसार करें ये काम, नहीं होगी धन की कमी!


उज्जैन. हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र का महीना दान-पुण्य के लिए बेहद शुभ माना जाता है. इस माह की पूर्णिमा अत्यंत शुभ तिथि मानी गई है. इस दिन गंगा आदि पवित्र नदियों में स्नान का विशेष महत्व है. चैत्र मास की पूर्णिमा पर भाग्य और आर्थिक पक्ष को मजबूत करने का शुभ अवसर है. इस बार शुभ संयोग में चैत्र पूर्णिमा आ रही है. इस दौरान दान-पुण्य का महत्व और अधिक बड़ जाता है. आइए उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज से जानते हैं चैत्र पूर्णिमा पर 12 राशि वालो के लिए कौनसा दान शुभ रहेगा.

चैत्र पूर्णिमा शुभ योग
इस बार चैत्र पूर्णिमा 12 अप्रैल को मनाई जा रही है.इस दिन कई मंगलकारी योग बन रहे हैं. इनमें दुर्लभ भद्रावास योग का संयोग शाम 04 बजकर 35 मिनट तक है. इस दौरान भद्रा पाताल लोक में रहेंगी. भद्रा के पाताल में रहने के दौरान पूजा-पाठ करने से सुखों में वृद्धि होती है. इसके साथ ही हस्त और चित्रा नक्षत्र का संयोग है.

मेष – इस राशि के जातक को मां लक्ष्मी का विशेष आर्शीवाद प्राप्त करने के लिए खीर का दान करना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और साल भर सुख-समृद्धि का घर में वास होगा.

वृषभ – इस राशि के जातकों को चैत्र पूर्णिमा के दिन गरीबों को दही या घी का दान करना शुभ होता है.

मिथुन – इस राशि के जातक को लगातार व्यापार में मुनाफे की जगह घाटा हो रहा है. तो चैत्र पूर्णिमा के दिन दूध या चावल का दान करना चाहिए.

कर्क – लक्ष्मी देवी की असीम कृपा पाने के लिए चैत्र पूर्णिमा के दिन मिश्री युक्त दूध का दान करने से हर कार्य मे सफलता मिलेगी.

सिंह – इस राशि के जातकों को ग्रहों की बाधा दूर करनी हो तो चैत्र पूर्णिमा के दिन गुड़ का दान अवश्य करना चाहिए. ऐसा करने से ग्रहों की स्थिति मजबूत होगी.

कन्या – इस राशि के जातक को चैत्र पूर्णिमा के दिन खीर का दान करना चाहिए. यह करने से साल भर लक्ष्मी मां का आशीर्वाद प्राप्त होगा.

तुला – इस राशि के जातक को दूध, चावल और घी का दान कर सकते हैं. यह करने से लक्ष्मी नारायण प्रसन्न होंगे.

वृश्चिक – आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हो और ग्रह दोष हो तो इस राशि के जातक को चैत्र पूर्णिमा के दिन लाल रंग की वस्तु का दान करना उत्तम माना गया है. ऐसा करने से ग्रह दोष दूर होंगे.

धनु – इस राशि के जातक को चैत्र पूर्णिमा के दिन दाल का दान कर सकते हैं. इससे घर में सुख समृद्धि का वास बना रहेगा.

मकर – चैत्र पूर्णिमा के दिन बहते हुए जल में अक्षत प्रवाहित करने से सभी प्रकार के दोषों से मुक्ति मिलेगी और आर्थिक लाभ होगा.

कुंभ – इस राशि के जातक को चैत्र पूर्णिमा के दिन जरूरतमंद लोगों में भोजन का दान करें. इससे आर्थिक समस्याएं दूर होंगी.साथ ही माँ लक्ष्मी का आर्शीवाद प्राप्त होगा.

मीन – इस राशि के जातक को मां लक्ष्मी की उपासना चैत्र पूर्णिमा के दिन जरूर करना चाहिए. साथ ही ब्राह्मणों को भोजन खिलाने से. मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version