छतरपुर नगर पालिका में ई-केवाईसी को लेकर बुधवार को बैठक हुई। इसमें नपा के सीएमओ डॉ. माधुरी शर्मा ने एसडीएम अतुल राठौर की उपस्थिति में नगर पालिका और आंगनबाड़ी कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए।
.
सीएमओ ने बताया कि शहर की कुल आबादी 2.97 लाख है। अब तक 1.14 लाख लोगों की ई-केवाईसी हो चुकी है। शेष 1.79 लाख लोगों को 30 जून तक यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इनमें से करीब 50 हजार समग्र आईडी के डिलीट होने की आशंका है।
समग्र योजना के तहत प्रदेश के सभी नागरिकों की समग्र आईडी बनाई गई है। यह आधार कार्ड से जुड़ी होती है। ई-केवाईसी के दौरान मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इसके वेरिफिकेशन के बाद प्रक्रिया पूरी होगी।
सीएमएचओ ने चेतावनी दी कि निर्धारित समय-सीमा तक ई-केवाईसी नहीं कराने वाले परिवारों को डुप्लीकेट माना जा सकता है। इससे उनकी सरकारी योजनाओं के लाभ रुक सकते हैं।कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्र के लोगों को ई-केवाईसी के लिए जागरूक करें। यह सुनिश्चित करें कि कोई भी परिवार इस प्रक्रिया से न छूटे।