घर में पड़ा मृतक ओमप्रकाश का शव।
जींद के उचाना में डंडे से हमला कर अविवाहित बुजुर्ग की हत्या कर दी। कमरे में जगह-जगह खून बिखरा मिला है। पास में ही एक लकड़ी का डंडा भी बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
.
घटना पालवां गांव की है। मृतक की पहचान ओमप्रकाश के नाम से हुई है। मृतक के बड़े भाई के दामाद सुभाष चंद्र ने बताया कि रात को उनके चाचा ससुर के पड़ोसी का फोन आया कि ओमप्रकाश घर में मृत पड़ा है।
रात में ही चाचा ससुर के घर पहुंचा सुभाष
इसके बाद वह रात को ही अपने चाचा ससुर के घर पहुंच गया और देखा कि उनके चाचा ससुर पर किसी तेज धार हथियार से हमला किया गया। इसके बाद उन्होंने उचाना थाना में फोन कर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।
सुभाष चंद्र ने बताया कि उसके चाचा ससुर अविवाहित हैं और उचाना के पलवा गांव में अपने घर पर अकेले रहते हैं। किसी ने मौका देखकर रात में उन पर हमला कर दिया और उनकी हत्या कर दी।
मामले की जांच कर रही पुलिस
उचाना थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि वह रात को मौके पर ही पहुंच गए थे और पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं । इस मामले में एक अज्ञात पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।