Homeउत्तर प्रदेशउज्बेकिस्तान की युवती दिल्ली से बाई रोड लखनऊ पहुंची: थाईलैंड की...

उज्बेकिस्तान की युवती दिल्ली से बाई रोड लखनऊ पहुंची: थाईलैंड की युवती की मौत जैसी घटना, क्या रसूखदारों की पार्टी के लिए बुलाई गई? – Lucknow News


लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में उज्बेकिस्तान की महिला की लाश मिलने के बाद कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। महिला के पास मिले पासपोर्ट ने कई सवाल खड़े किए हैं। इसके पहले मई 2021 में थाईलैंड की युवती की मौत हो गई थी। जिसमें कई रसूखदारों के नाम सामने आए थे

.

जांच के दौरान पता चला था कि युवती को मौज-मस्ती के लिए बुलाया गया था। इस दौरान वह कोरोना संक्रमित हो गई। बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

सबसे पहले नए मामले को जानते हैं…

विभूतिखंड के विजयंतखंड स्थित अतिथि इन होटल में मंगलवार दोपहर एक विदेशी महिला का शव मिला। जांच में पता चला कि महिला साउथ दिल्ली के सतनाम सिंह (26) पुत्र- सुचेत सिंह के साथ होटल में रुकी थी। उसके कमरे से शराब की एक बोतल और सूटकेस मिला है। महिला की पहचान उज्बेकिस्तान की इगंबेरडीवा जेबो (43) के रूप में की गई है। एंबेसी को सूचना दी गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया।

विभूतिखंड के इस होटल में मिली लाश।

प्रोस्टीट्यूशन से जुड़ी हो सकती है महिला

पुलिस की जांच में विदेशी महिला के पहले दिल्ली आने की पुष्टि हुई है। इसके बाद वह वहां से सतनाम के साथ लखनऊ पहुंची। सूत्रों के मुताबिक, लड़की प्रोस्टीट्यूशन से जुड़ी है। सतनाम उसे 2 मार्च को दिल्ली से बाई रोड लखनऊ लेकर आया था।

वह 5 मार्च को उससे कुछ काम बताकर निकल गया। महिला के पासपोर्ट से पुलिस ने जानकारी जुटानी शुरू की। 2024 में उसके नेपाल व कई अन्य जगहों पर जाने की भी जानकारी हुई है।

गोमतीनगर वाले होटल में पुलिस ने होटल कर्मियों से पूछताछ की थी।

अब 2021 वाले मामले पर चलते हैं…

स्पा सेंटर में काम करती थी थाईलैंड की युवती

थाईलैंड की युवती 31 मार्च 2021 को लखनऊ आई और एक होटल में रुकी। उसने स्पा सेंटर में काम शुरू किया। युवती एक दिन होटल में उकी। उसके बाद अन्य लड़कियों के साथ एक किराए का कमरा ले लिया। कोरोना संक्रमण बढ़ने की वजह से 8 अप्रैल 2021 को स्पा सेंटर बंद हो गया।

युवती को थाईलैंड वापस जाना था, लेकिन तब तक कोरोना के चलते इंटरनेशनल फ्लाइट बंद हो गई और लखनऊ में ही फंस गई। इसके बाद युवती अपने खर्च चलाने के लिए बिचौलियों के जरिए शहर के बड़े लोगों से मिलने लगी। पार्टी और मौज-मस्ती चलती रही।

22 अप्रैल को कोरोना संक्रमण ने जकड़ा

22 अप्रैल 2021 को युवती की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे लखनऊ लाने वाले दो युवक उसका इलाज कराते रहे लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। 28 अप्रैल को राम मनोहर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इसके छठे दिन यानी 3 मई को युवती की मौत हो गई।

एक बड़े बिल्डर का नाम आया था सामने

थाईलैंड की युवती की मौत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। कोरोना की वजह से ये जानना था कि युवती कहां-कहां गई। जांच के 3 दिन बाद मामले में एक रसूखदार नेता और बिल्डर के बेटे का नाम आया। जिसके बाद शहर में हड़कंप मच गया। जांच में पता चला कि लड़के ने मौज मस्ती करने के लिए बुलाया था। इस दौरान वो कोरोना संक्रमित हो गई और मौत हो गई।

यह है खबर…

थाईलैंड से आई कॉल गर्ल की कोरोना से मौत : लखनऊ के टॉप व्यापारी के बेटे ने 10 दिन पहले 7 लाख रुपए खर्च करके बुलाया था, एजेंट के सामने पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार

कोरोना महामारी के बीच राजधानी लखनऊ से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई। यहां थाईलैंड से आई एक कॉल गर्ल की कोरोना से मौत हो गई। पुलिस ने जांच की तो एक के बाद एक कई खुलासे हुए। मालूम चला कि इस कॉल गर्ल को अभी 10 दिन पहले ही लखनऊ के एक टॉप व्यापारी के बेटे ने 7 लाख रुपए खर्च करके थाईलैंड से बुलाया था। 2 दिन बाद ही वह बीमार पड़ गई तो उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 3 मई को उसकी मौत हो गई।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ें…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version