Homeझारखंडमयंक सिंह और राहुल सिंह चलाएंगे अमन साव का गैंग: फेसबुक...

मयंक सिंह और राहुल सिंह चलाएंगे अमन साव का गैंग: फेसबुक पर लिखा- चिंता नहीं करनी है, BOSS का साथ हमेशा हमारे साथ – Ranchi News


कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के एनकाउंटर के बाद उसके गैंग के नए लीडर का नाम सामने आया है। अब अमन साव गैंग को उनके गुर्गे मयंक सिंह और राहुल सिंह चलाएंगे। इस बात को मयंक सिंह ने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया है। उसने अपने पोस्ट में साफ-साफ लिखा है कि BOSS को

.

अपने लंबे-चौड़े पोस्ट में मयंक सिंह ने लिखा है कि गैंग का संचालन अब मेरे(#MAYANK_SINGH) एवं #(RAHUL SINGH) के द्वारा किया जाऐगा। गैंग से जुड़े सभी लोगों एवं -BOSS #AMAN_SAHU_jee से व्यक्तिगत रूप से जुड़े हुए सभी लोगों को ये बताना चाहता हूं कि आपलोग को किसी प्रकार की चिंता नहीं करनी है, #BOSS अब हमारे बीच नहीं रहे हैं, मगर उनके #AMAN_SAHU_jee #BOSS का साथ हमेशा हमलोगों के साथ एवं ऊपर सदैव के लिए जरूर बना रहेगा। ———————————

अमन साव से जुड़ी इस खबर को पढ़ें…

गैंगस्टर अमन साहू का झारखंड के पलामू में एनकाउंटर:पुलिस बोली- साथियों ने बम फेंककर छुड़ाना चाहा; राइफल छीनकर भागा तो मारा गया

झारखंड के बड़े गैंगस्टर्स में शामिल अमन साहू पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है। मंगलवार को उसे रायपुर जेल से झारखंड पुलिस की रिमांड में रांची लाया जा रहा था।

पलामू SP रिष्मा रमेशन के मुताबिक, ‘अमन साहू को NIA के एक मामले में ATS की टीम रायपुर जेल से ला रही थी। जैसे ही स्कॉर्पियो चैनपुर-रामगढ़ रोड़ के अन्हारी ढ़ोढ़ा घाटी पहुंची। अमन साहू के साथियों ने, उसे छुड़ाने के लिए स्कॉर्पियो पर बम फेंका।’

घटना मंगलवार सुबह 9.15 बजे की है। SP रिष्मा रमेशन ने बताया कि, ‘बमबाजी के बाद अमन साहू ने हवलदार राकेश कुमार के हाथ से राइफल छीनकर फायरिंग की कोशिश की। तभी जवाबी कार्रवाई में उसे मार गिराया गया। हवलदार की जांघ में गोली लगी है। उसका इलाज एमएमसीएच पलामू में चल रहा है। पूरी खबर यहां पढ़ें…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version