जींद रेलवे जंक्शन के पास हाइड्रोजन प्लांट का निरीक्षण करते उत्तर रेलवे महाप्रबंधक।
देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन जुलाई माह तक जींद से सोनीपत के बीच दौड़ती नजर आएगी। जींद रेलवे जंक्शन के पास चल रहे हाइड्रोजन प्लांट का निर्माण कार्य अगले दो माह में पूरा हो जाएगा। हाइड्रोजन संचालित इंजन का भी निर्माण कार्य चेन्नई में चल रहा है।
.
रविवार दोपहर को उत्तर रेलवे महाप्रबंधक अशोक वर्मा ने जींद जंक्शन पर हाइड्रोजन प्लांट का निरीक्षण किया और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। अशोक वर्मा ने प्लांट का निरीक्षण करने के बाद कहा कि हाइड्रोजन प्लांट का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और इसे बनाने वाली कंपनी इसमें सुरक्षा का पूरा इंतजाम कर रही है।
जींद रेलवे जंक्शन पर हाइड्रोजन प्लांट का निरीक्षण करते उत्तर रेलवे महाप्रबंधक।
ट्रायल के बाद पटरी पर उतरेगी ट्रेन
प्लांट का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ट्रेन का ट्रायल किया जाएगा और उसके बाद ट्रेन पटरी पर आ जाएगी। महाप्रबंधक ने जींद में वाशिंग लाइन जो अभी 17 कोच की है, उसको बढ़ाकर 23 कोच की करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों से इस बारे में चर्चा की और कहा कि 6 कोच की लाइन को बढ़ाने के लिए जिस भी चीज की जरूरत है, उसकी तैयारी पूरी की जाए।
रेलवे महाप्रबंधक ने बताया कि जींद रेलवे जंक्शन के जीर्णोद्धार का कार्य अगस्त सितंबर तक पूरा हो जाएगा। इसमें फुट ओवरब्रिज का काम बकाया है और इसे जल्दी पूरा कर दिया जाएगा। इससे प्लेटफार्म नंबर एक से दो पर आने जाने में आसानी होगी।
हाइड्रोजन प्लांट को लेकर जानकारी लेते उत्तर रेलवे महाप्रबंधक।
दोनों प्लेटफार्म को फुट ओवरब्रिज के जरिए जोड़ा जा रहा
जब उनसे फुट ओवरब्रिज लोको या बाहर की तरफ नहीं उतरने की बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी इसकी कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी दो प्लेटफार्म है और दोनों को एक दूसरे से जोड़ा जा रहा है।
हाइड्रोजन प्लांट का निरीक्षण के बाद जानकारी देते महाप्रबंधक अशोक वर्मा।
एनआरएमयू ने महाप्रबंधक के सामने जींद में सफाई कर्मचारियों की कमी का मामला भी उठाया। उन्होंने बताया कि पहले यहां पर 36 सफाई कर्मचारी होते थे लेकिन अब इनकी संख्या 12 रह गई है। सफाई कर्मचारियों की संख्या कम होने के कारण उन पर वर्क लोड बढ़ रहा है।
उन्होंने सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की मांग की। जीएम अशोक वर्मा ने एनआरएमयू की इस मांग को अस्वीकार कर दिया। उन्होंने कहा कि 12 कर्मचारी काफी हैं। अभी इसमें बढ़ोतरी नहीं की जाएगी।