Homeहरियाणारोहतक पीडब्ल्यूडी विभाग का जेई 70 हजार रिश्वत काबू: एमबी में...

रोहतक पीडब्ल्यूडी विभाग का जेई 70 हजार रिश्वत काबू: एमबी में इंद्राज करने की एवज में मांगे एक लाख, एसीबी कर रही जांच – Rohtak News



रोहतक में रिश्वत के साथ पकड़ा पीडब्ल्यूडी विभाग का जेई प्रदीप कुमार।

रोहतक में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने लोक निर्माण विभाग के जेई प्रदीप कुमार को 70 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू किया। एसीबी टीम ने आरोपी के खिलाफ एसीबी थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू की। एसीबी टीम आरोपी को कोर्ट में कल पेश करेगी।

.

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने गांव खिड़वाली में पुलिया बनाने का ठेका ले रखा था, जिसका कार्य करीब 3 लाख रुपए में पूरा किया। इस कार्य की पेमेंट लेने के लिए जेई को बिल बनाकर एमबी में इंद्राज करना होता है। इसी की एवज में जेई उससे रिश्वत की मांग कर रहा था।

एक लाख रुपए मांगी रिश्वत शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी जेई प्रदीप ने पेमेंट का एमबी में इंद्राज करने की एवज में एक लाख रुपए रिश्वत मांगी। इसके बाद मामला 70 हजार रुपए में तय किया गया। आरोपी जब रिश्वत के रुपए लेने आया तो एसीबी की टीम ने आरोपी जेई प्रदीप कुमार को पकड़ लिया।

शीला बाईपास चौक से पकड़ा आरोपी शिकायतकर्ता ने रिश्वत के मामले में एसीबी को सूचना दी। एसीबी की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए योजना तैयार की। योजना के अनुसार शिकायतकर्ता ने आरोपी जेई प्रदीप कुमार को शीला बाईपास चौक पर बुलाया। जैसे ही आरोपी प्रदीप ने रिश्वत के 70 हजार रुपए लिए, एसीबी की टीम ने आरोपी प्रदीप को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version