Homeहरियाणाफतेहाबाद में विदेशी रिश्तेदार के नाम पर ठगे 50 हजार: स्टूडेंट...

फतेहाबाद में विदेशी रिश्तेदार के नाम पर ठगे 50 हजार: स्टूडेंट की शिकायत पर केस दर्ज, वॉट्सऐप कॉल करके मांगे रुपए – Fatehabad (Haryana) News



हरियाणा के फतेहाबाद जिले में वॉट्सऐप कॉल करके विदेश में बैठे रिश्तेदार के नाम पर अस्पताल में भर्ती होने का हवाला देकर एक व्यक्ति से 50 हजार रुपए ठग लिए गए। साइबर थाना पुलिस ने व्यक्ति की बेटी की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (4) के तहत के

.

एक लाख रुपए गूगल-पे करने को कहा

पुलिस को दी शिकायत में जाखल क्षेत्र के गांव तलवाड़ा निवासी 26 वर्षीय स्टूडेंट रज्जी ने बताया है कि 15 अप्रैल को उसके पापा बंत सिंह के मोबाइल नंबर पर वॉट्सऐप कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि मैं यूनाइटेड किंग्डम (UK) से आपका रिश्तेदार बोल रहा हूं।

मेरा एक दोस्त भारत में ही रहता है, उसकी पत्नी बीमार है और अस्पताल में भर्ती है। उसका ऑपरेशन होना है, जिसके लिए 4 लाख रुपए की जरूरत है। आपको एक गूगल पे नंबर भेजा है, उस पर एक लाख रुपए भेज दो। कॉल करने वाले ने कहा कि वह सारे रुपए कल वापस कर देगा। जिस पर उसके पापा ने उससे बताए गए गूगल पे नंबर पर 50 हजार रुपए भेजने के लिए कहा। उसने अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते से गूगल पे के जरिए 50 हजार रुपए भेज दिए।

50 हजार रुपए भेजे तो दोबारा की कॉल की

रज्जी ने बताया है कि इसके कुछ समय बाद उसके पापा के पास फिर से वॉट्सऐप कॉल आई और कहा कि कुछ रुपए की ओर आवश्यकता है, आप 50 हजार रुपए और डाल दो। जिस पर हमने कहा कि हमारे पास और पैसे नहीं है।

उसके बाद हमने UK में अपने रिश्तेदार से बात की, जिसने बतलाया कि हमने आपको कोई कॉल नहीं की है और न ही हमारा कोई रिश्तेदार अस्पताल में भर्ती है। इसके उन्हें अपने साथ फ्रॉड होने की आशंका हुई। इसके बाद नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version