बदायूं3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बदायूं के ककराला कस्बे में बिना अनुमति मस्जिद निर्माण का मामला सामने आया है।
बदायूं के ककराला कस्बे में बिना अनुमति मस्जिद निर्माण का मामला सामने आया है। थाना अलापुर क्षेत्र में स्थित वार्ड नंबर 19 में पुलिस को जांच के दौरान एक नव निर्मित मस्जिद का निर्माण कार्य चलता मिला।
उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां मौजूद डॉ. मुंतजिर खां, रेहान और दो अन्य व्यक्तियों से निर्माण अनुमति पत्र मांगा गया। इन लोगों ने स्वीकार किया कि उन्होंने कोई अनुमति नहीं ली है।
जब पुलिस ने निर्माण रोकने और मस्जिद का गेट खोलने को कहा, तो आरोपियों ने इनकार कर दिया। उन्होंने पुलिस से गाली-गलौच की और धक्का-मुक्की शुरू कर दी। आरोपियों का कहना था कि यह जमीन उनकी है और वे मस्जिद बना रहे हैं। पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने और निर्देशों की अवहेलना के लिए चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। विवाद के कारण पुलिस अपनी जांच पूरी नहीं कर पाई।