Homeझारखंडउलीडीह में आदिवासी समाज की बड़ी कार्रवाई: बिरसा सेना ने शंकोसाई...

उलीडीह में आदिवासी समाज की बड़ी कार्रवाई: बिरसा सेना ने शंकोसाई में श्मशान भूमि से हटाया अवैध कब्जा, भू-माफियाओं को चेतावनी – Jamshedpur (East Singhbhum) News



भू-माफिया द्वारा टीन की चादरों से की गई घेराबंदी को तोड़ दिया गया।

जमशेदपुर के उलीडीह के शंकोसाई में आदिवासी समाज ने बिरसा सेना के साथ मिलकर सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। पुराने सीओ कार्यालय के पास स्थित हो समाज की श्मशान भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। भू-माफिया द्वारा टीन की चादरों से की गई घेराबंदी को तोड़ दिया गया।

.

अवैध कब्जा कर निर्माण शुरू कर दिया था

बिरसा सेना के केंद्रीय अध्यक्ष दिनकर कच्छप ने कहा कि यह ग्राम सभा की वैध संपत्ति है। भू-माफियाओं ने इस पर अवैध कब्जा कर निर्माण शुरू कर दिया था। उन्होंने जोर देकर कहा कि जनता की एकजुटता से किसी भी अतिक्रमण को रोका जा सकता है।

कोल्हान में बड़ा जन आंदोलन की चेतावनी

ग्रामीणों ने प्रशासन और अंचल अधिकारी को चेतावनी दी है। उनका कहना है कि अगर दोबारा अतिक्रमण की अनदेखी हुई, तो कोल्हान में बड़ा जन आंदोलन शुरू किया जाएगा। CNT एक्ट, SPT एक्ट और विल्किंसन नियम के सख्त पालन की मांग की गई है।

ग्राम विकास के लिए उपयोग की जाएगी जमीन

इस मामले को झारखंड के भू-राजस्व मंत्री दीपक बिरुआ के संज्ञान में लाया गया है। दिनकर कच्छप ने स्पष्ट किया कि अब यह जमीन सामाजिक हित और ग्राम विकास के लिए उपयोग की जाएगी। बिरसा सेना और ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम सभा की भूमि पर किसी भी तरह का कब्जा स्वीकार नहीं किया जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version