Last Updated:
Vastu Tips For Good Luck : एक बंद घड़ी भले ही निष्क्रिय लगे, लेकिन इसका असर आपके पूरे घर की ऊर्जा पर पड़ सकता है. अगर सही तरीके से इससे छुटकारा पाया जाए, तो यह आपकी रुकी हुई किस्मत को भी आगे बढ़ा सकती है.
बंद घड़ी खोलेगी किस्मत!
हाइलाइट्स
- बंद घड़ी घर में रखना अशुभ माना जाता है.
- बंद घड़ी को काले कपड़े में बांधकर दूर फेंकें.
- नई घड़ी पूर्व दिशा में लगाना शुभ होता है.
Vastu Tips For Good Luck : हम सभी के घरों में कभी न कभी कोई घड़ी बंद हो जाती है और यूं ही पड़ी रह जाती है. कुछ लोग इसे नज़रअंदाज़ कर देते हैं, तो कुछ इसे सजावट का हिस्सा मानकर वैसे ही टांगे रहते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र और ज्योतिष की नजर में यह एक बहुत बड़ी भूल है. माना जाता है कि बंद घड़ी न केवल समय को रोकती है, बल्कि आपके जीवन की तरक्की और खुशहाली पर भी असर डालती है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
बंद घड़ी को घर में रखना अच्छा नहीं माना जाता. यह रुकावट, रुकते काम और बिगड़ते हालात की ओर इशारा करती है. ऐसे में अगर आपके घर में कहीं कोई घड़ी बंद पड़ी है, तो उसे तुरंत हटाना चाहिए. लेकिन उससे पहले अगर एक खास उपाय किया जाए, तो यह वही बंद घड़ी आपके लिए खुशियों का रास्ता भी खोल सकती है.
यह भी पढ़ें – ऐसे लोगों के पीछे भागने से बचें आप, सौ टका खरी है रिलेशनशिप कोच की ये सलाह, ऐसे करें इमोशनली अनअवेलेबल लोगों की पहचान
बंद घड़ी से जुड़ा खास उपाय
जब आप बंद घड़ी को घर से बाहर फेंकने का मन बनाएं, तो सीधे उसे कूड़े में न डालें. उससे पहले एक छोटा सा काम करें. उस घड़ी के साथ अपनी किसी समस्या का प्रतीक चिन्ह जोड़ दें. जैसे अगर आपके रिश्तों में तनाव है, तो एक कागज़ पर उस परेशानी से जुड़ा शब्द या तस्वीर बनाएं और उसे घड़ी के साथ लपेट दें.
अब इस पूरी चीज़ को एक काले कपड़े में बांध दें और घर से दूर किसी साफ सुथरे कूड़ेदान में डाल दें. जब आप लौटें, तो पीछे मुड़कर न देखें. माना जाता है कि ऐसा करने से आपकी नकारात्मकता वहीं रह जाती है और आप नई शुरुआत के लिए तैयार हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें – टकरा कर गिर गया है बच्चा? पलट कर उस वस्तु को मारने या बच्चे को ऐसी बातें कहने से पड़ेगा बुरा असर, अक्सर पेरैंट्स करते हैं गलती!
कौन सी घड़ी लाएं घर में
अगर आप नई घड़ी लगाने की सोच रहे हैं, तो पेंडुलम वाली दीवार घड़ी एक अच्छा विकल्प हो सकती है. पुराने समय में ये काफी आम थीं और अब भी वास्तु के हिसाब से इन्हें शुभ माना जाता है. इन्हें घर की पूर्व दिशा में लगाना फायदेमंद माना जाता है, क्योंकि यह दिशा उगते सूरज की है और नई ऊर्जा को दर्शाती है. इसलिए अगली बार जब कोई घड़ी बंद हो जाए, तो उसे हल्के में न लें – हो सकता है वही घड़ी आपके अच्छे समय की चाबी बन जाए.