पुलिस ने आरोपी के पास से 80.50 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। प्रतीकात्मक फोटो
हिमाचल के ऊना पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन (एसआईयू) ने मलाहत में बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 80.50 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपी की पहचान मलाहत निवासी नितिन क
.
ऊना के एसपी राकेश सिंह के अनुसार बुधवार की देर शाम को एसआईयू की टीम गश्त कर रही थी, तभी टीम को गुप्त सूचना मिली कि मलाहत में एक युवक चिट्टे की तस्करी कर रहा है और वह किसी को सप्लाई देने की फिराक में है। सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर जाकर रेड की तो एक युवक दिखाई दिया।
टीम ने युवक को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके किट बैग में एक पालीथीन मिला, जिसमें चिट्टा लिपटा हुआ था। पुलिस ने इसका वजन किया तो यह 80.50 ग्राम मिला। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपनी पहचान मलाहत निवासी 26 वर्षीय नितिन कुमार के रूप में बताई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी राकेश ने बताया कि पुलिस पूछताछ कर ही है कि आरोपी नशा कहां से लेकर आया था और किसे सप्लाई देने की फिराक में था। एसपी ने कहा कि पुलिस नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है।