एएमयू के अंदर छात्रों ने फिलीस्तीन के लिए नमाज पढ़कर दुआ मांगी।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एक बार फिर फिलीस्तीन का झंडा लहराने का मामला सामने आया है। अलविदा की नमाज के दौरान शुक्रवार को कुछ छात्र फिलीस्तीन का झंडा लिए नजर आए। उन्होंने फिलीस्तीन के लिए नमाज के दौरान दुआ भी मांगी।
.
जैसे ही यह बात बात प्रॉक्टोरियल टीम को पता चली, तो टीम तुरंत एक्शन में आ गई। लेकिन तब तक यह छात्र वहां से चले गए। जिसके बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया और यूनिवर्सिटी के छात्र फिर से विवादों में आ गए। इस घटना के बाद प्रॉक्टोरियल टीम ने इस मामले की पड़ताल भी शुरू कर दी।
इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन से जुड़े थे छात्र
एएमयू कैंपस में बनी मस्जिद में शुक्रवार को अलविदा की नमाज अदा की गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन के छात्र भी नमाज अदा करने के लिए मस्जिद में पहुंचे थे। उनके हाथों में फिलीस्तीन का झंडा था।
फिलीस्तीन का झंडा देखते ही यह मामला पूरे कैंपस के अंदर चर्चा का विषय बन गया। इसके बाद स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन इन छात्रों ने फिलीस्तीन में फैली अशांति और युद्ध को खत्म करने के अल्लाह से दुआ मांगी। हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी तरह की नारेबाजी या विवादित बयानबाजी नहीं की और चुपचाप लौट गए।
किसी को आहत करना छात्रों का उद्देश्य नहीं
एएमयू के प्रॉक्टर प्रो. एस अली नवाज जैदी ने बताया कि स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन से जुड़े छात्रों फिलीस्तीन में शांति के लिए दुआ की थी। उनका उद्देश्य किसी को आहत करने का नहीं था।
उन्होंने बताया कि फिलीस्तीन में युद्ध के कारण काफी अशांति फैली हुई है और वहां के लोग परेशान हैं। आम लोगों का जीवन काफी संकटमय हो गया है। इन्हीं लोगों के लिए छात्रों ने दुआ की थी और फिर चुपचाप वहां से चले गए। इसमें किसी तरह का विवाद नहीं था।