Homeछत्तीसगढएक लाख रिश्वत लेते पकड़ा गया सूरजपुर DEO सस्पेंड: राज्य शासन...

एक लाख रिश्वत लेते पकड़ा गया सूरजपुर DEO सस्पेंड: राज्य शासन ने जारी किया आदेश, भारती वर्मा होंगी जिले की नई DEO – Raipur News


एक लाख रुपये रिश्वत लेते पकड़े गए सूरजपुर के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) राम ललित पटेल सस्पेंड

छत्तीसगढ़ शासन ने एक लाख रुपये रिश्वत लेते पकड़े गए सूरजपुर के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) राम ललित पटेल को सस्पेंड कर दिया है। एंटी करप्शन ब्यूरो ने उन्हें एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। वे जेल भेज दिए गए हैं। शासन के आदेश के तहत भारती वर्

.

सूरजपुर DEO राम ललित पटेल को अंबिकापुर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने निजी स्कूलों के संचालकों की शिकायत पर एक लाख रुपये नगद रिश्वत लेते पकड़ा था। DEO ने पांच निजी स्कूलों को आरटीई के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि जारी करने के एवज में दो लाख रुपये रिश्वत मांगी थी। रिश्वत की पहली किश्त एक लाख रुपये लेते हुए DEO पटेल को ACB की टीम ने गिरफ्तार किया था।

राज्य सरकार ने किया निलंबित राज्य शासन ने DEO राम ललित पटेल को जेल भेज दिए जाने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया है। निलंबन अवधि में मुख्यालय संभागीय संयुक्त कार्यालय शिक्षा, सरगुजा तय किया गया है।

निलंबन उपरांत डीईओ सूरजपुर के रिक्त पद पर राज्य शासन द्वारा भारती वर्मा की नियुक्ति कर दी गई है। भारती वर्मा इससे पूर्व जांजगीर-चांपा में जिलाशिक्षाधिकारी का दायित्व निभा चुकी हैं।

देखें आदेश…

संबंधित खबर…

सूरजपुर में एक लाख रिश्वत लेते DEO गिरफ्तार: घर पहुंची ACB तलाश रही काली कमाई के रिकॉर्ड, आज कोर्ट में पेश करेगी टीम

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक लाख रुपए रिश्वत लेते पकड़े गए जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम उनके सूरजपुर और वाड्रफनगर स्थित मकानों में दबिश दी।

ACB की टीम उनके काली कमाई के रिकार्ड खंगाल रही है। डीईओ राम ललित पटेल कई वर्षों से डीईओ के पद पर कार्यरत थे। भ्रष्टाचार के आरोप में वे सस्पेंड भी किए गए थे।

सूरजपुर के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) रामललित पटेल ने RTE के तहत राज्य शासन से मिलने वाली प्रतिपूर्ति राशि के बदले 5 प्राइवेट स्कूल के संचालक से 2 लाख रुपए की डिमांड की थी।

पढ़ें पूरी खबर…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version