लुधियाना| पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी(पीएयू) के गेट नंबर 2 के चौक पर बसंत ऋतु के फूल अपनी खूबसूरती बिखेर रहे हैं। फरवरी के अंत में खिलने वाले ये फूल अप्रैल तक खिले रहेंगे। इन फूलों में फ्रेंच मैरी गोल्ड, स्वीट एलिसन, पैटूनिया की अलग-अलग किस्में शाम
.
फ्लोरीकल्चर और लैंडस्केपिंग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रंजीत सिंह ने बताया कि पैटूनिया की किस्म हाईब्रीड वैरायटी है। फ्रेंच मैरी गोल्ड की किस्म पीएयू की वैरायटी है। चौक पर 1000 से ज्यादा फूल लगाए गए हैं। सितंबर-अक्टूबर में इन फूलों की बिजाई की जाती है।