नंदकुमार| एटा2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एटा में भूसे के ढेर में लगी आग।
एटा के बागवाला थाना क्षेत्र में भूसे की बुर्जी और बिटोरों में आग लग गई। आग लगने से गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। आग की भयावहता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने तीन दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी।
वहीं जलेसर और अलीगंज से भी अतिरिक्त गाड़ियां बुलाई गईं। दमकलकर्मियों और ग्रामीणों ने मिलकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। करीब तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही उप जिलाधिकारी सदर जगमोहन गुप्ता और क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी भी मौके पर पहुंचे। चीफ फायर ऑफिसर प्रशांत राणा ने बताया कि वे खुद भी स्थानीय फायर अधिकारी के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहे।
हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दर्जनों भूसे की बुर्जी और बिटोरे जलकर राख हो गए। आग के दौरान धुएं का गुबार छाया रहा और आग की लपटों से पूरा गांव घिरा रहा।