Homeपंजाबएनआरआई डॉक्टर महिला की करोड़ों की जमीन पर कब्जा - Ludhiana News

एनआरआई डॉक्टर महिला की करोड़ों की जमीन पर कब्जा – Ludhiana News


लुधियाना| विकास हाउस बिल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के मालिक पर एक एनआरआई डॉक्टर महिला की करोड़ों की जमीन हड़पने के मामले में थाना सराभा नगर की पुलिस ने पर्चा दर्ज किया है। मामले में एनआरआई डॉक्टर करुणा आनंद वासी गुड़गांव, हरियाणा ने बताया कि वे दुबई में

.

इसके बाद वह साल 2003 में अमेरिका चली गई। जहां पर उन्हें डॉक्टर की नौकरी मिल गई। उसके बाद में साल दर साल भारत आकर आरोपी से जमीन के रजिस्ट्री करवाने के बारे में कहती रही। लेकिन आरोपी हर बार कोई ना कोई बहाना बनाकर उन्हें खाली हाथ वापस भेज देता था।

2022 को पीड़ित को पता चला कि जिस जगह पर उन्होंने जमीन खरीदी थी वहां पर कोई और मकान बना रहा है। इसके साथ ही जमीन उनके नाम पर कागजों में नहीं बोल रही थी। पता चला कि आरोपी आयुष भल्ला ने उनकी जमीन को किसी अन्य को बेच दी। साल 2023 में इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। इसके बाद डेढ़ सालों तक हुई जांच के बाद अब जाकर थाना सराभा नगर की पुलिस ने आरोपी आयुष भल्ला वासी बीआरएस नगर पर धोखाधडी की धाराओं के तहत पर्चा दर्ज़ किया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version