Homeबिजनेसएन श्रीनिवासन ने इंडिया सीमेंट्स का CEO पद छोड़ा: कंपनी में...

एन श्रीनिवासन ने इंडिया सीमेंट्स का CEO पद छोड़ा: कंपनी में हिस्सेदारी भी समाप्त, वजह- अल्ट्राटेक सीमेंट्स ने इंडिया सीमेंट को एक्वायर किया


  • Hindi News
  • Business
  • N Srinivasan Stepdown As CEO, MD Of India Cements| Ultratech Cement Acquire India Cement

नई दिल्लीकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

एन श्रीनिवासन ने इंडिया सीमेंट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी में ना अब उनकी शेयरहोल्डिंग रही ना ही वे अब इसके प्रमोटर रहे।

इंडिया सीमेंट के प्रमोटर्स में से एक अल्ट्राटेक सीमेंट ने कंपनी की 55.49% हिस्सेदारी खरीद ली है। अल्ट्राटेक ने दो फेज में कुल 7000 करोड़ रुपए निवेश कर यह होल्डिंग हासिल की है। इस डील के शर्तों के मुताबिक श्रीनिवासन को अपना पद छोड़ना पड़ा।

चेन्नई सुपर किंग्स भी नहीं रहा पार्टनर

फाइलिंग में कंपनी ने लिखा, ‘कंपनी के पूर्व प्रमोटर, चित्रा श्रीनिवासन, रूपा गुरुनाथ, EVVS फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, SK अशोक बालाजे, फाइनेंशियल सर्विस ट्रस्ट, सिक्योरिटी सर्विसेज ट्रस्ट और चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड ने कंपनी से स्टेपडाउन कर लिया है। अब इनके पास इंडिया सीमेंट का इक्विटी शेयर नहीं हैं। वे कंपनी के प्रमोटर या मेंबर नहीं रह गए हैं।

जुलाई में प्रमोटर्स ने 32.72% हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी दी थी

दरअसल, इस साल 28 जुलाई को अल्ट्राटेक ने इंडिया सीमेंट में 32.72% हिस्सेदारी खरीद ली थी। तब इंडिया सीमेंट में कंपनी की हिस्सेदारी 22.77% थी। इस डील को कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने 24 दिसंबर को मंजूरी दी है।

जून में 22. 77% हिस्सेदारी ₹1,885 करोड़ में खरीदी

अल्ट्राटेक सीमेंट के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने जून में इंडिया सीमेंट्स में 22.77% की हिस्सेदारी के अधिग्रहण की मंजूरी दी थी। कंपनी ने इंडिया सीमेंट्स के 7.06 करोड़ स्टॉक्स 268 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से खरीदी। इस डील की टोटल वैल्यू करीब 1,885 करोड़ रुपए थी।

26% हिस्सेदारी और खरीद सकती है अल्ट्राटेक

इसके अलावा फेयर ट्रेड रेगुलेटर ने अल्ट्राटेक सीमेंट को ओपन ऑफर के जरिए इंडिया सीमेंट्स की पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल का 26% तक अधिग्रहण करने की भी मंजूरी दे दी है। अल्ट्राटेक भारत में ग्रे सीमेंट, व्हाइट सीमेंट, रेडी-मिक्स कंक्रीट, क्लिंकर और बिल्डिंग प्रोडक्ट्स बनाती और बेचती है।

एक साल में 3.39% चढ़ा अल्ट्राटेक का शेयर

अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर मंगलवार, 24 दिसंबर को 0.98% गिरकर 11,360 के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी का शेयर पिछले एक महीने में 0.85% गिरा है। जबकि, पीछले 6 महीने में 4.74% और एक साल में 13.39% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। इस साल अल्ट्राटेका का शेयर 8.56% चढ़ा है।

देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है अल्ट्राटेक

अल्ट्राटेक देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है, जिसकी कुल उत्पादन क्षमता 152.7 MPTA (15.27 करोड़ टन सालाना) है। इस साल की शुरुआत में कंपनी ने ₹7,600 करोड़ की एंटरप्राइज वैल्यू पर केसोराम के सीमेंट बिजनेस का अधिग्रहण किया था।

सालाना 1.45 करोड़ टन सीमेंट बनाती है इंडिया सीमेंट

इंडिया सीमेंट की कैपिसिटी 14.45 mtpa यानी कंपनी एक साल में 1.45 करोड़ टन सीमेंट बनाने में सक्षम है। इसमें 1.30 करोड़ टन तमिलनाडु और 15 लाख टन राजस्थान से उत्पादन करती है। कंपनी के शेयर ने पिछले एक महीने में 26.72%, 6 महीने में 43.99% और एक साल में 73.27% का रिटर्न दिया है। इस साल इंडिया सीमेंट का शेयर 42.37% चढ़ा है।

——————————-

ये खबर भी पढ़ें…

अल्ट्राटेक ने इंडिया सीमेंट की 32.72% हिस्सेदारी खरीदी: 3,954 करोड़ रुपए में हुई डील, अब कंपनी के पास टोटल 55.49% स्टेक

आदित्य बिड़ला ग्रुप की स्वामित्व वाली सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक के बोर्ड ने इंडिया सीमेंट लिमिटेड में 32.72% हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है। इस डील में अल्ट्राटेक को 390 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से टोटल 3,954 करोड़ रुपए देने होंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version