लखनऊ2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लखनऊ स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, वृंदावन योजना कैंपस में नर्सरी से लेकर ग्रेड 4 तक के छात्रों के लिए एक शानदार और प्रेरणादायक ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का थीम था, ‘सेवा का सम्मान: राष्ट्र, स्वयं और परिवार को सशक्त बनाना’, जिसे बच्चों के भीतर सामाजिक और राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से चुना गया था।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लखनऊ की महापौर सुषमा खरकवाल रहीं, जिन्होंने अपने संबोधन में कहा कि एमिटी स्कूल बच्चों को एक सुरक्षित, प्रेरणादायक और समग्र वातावरण में शिक्षा प्रदान करता है। उन्होंने एमिटी की शिक्षा प्रणाली को आधुनिकता और पारंपरिक मूल्यों का बेहतरीन संगम बताया।
नाटक के जरिए बच्चों ने भूख और कुपोषण को दिखाया
इस मौके पर बच्चों ने कई प्रेरणादायक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें सबसे प्रभावी ‘जीरो हंगर’ पर आधारित नाटक था। इस नाटक के जरिए बच्चों ने भूख और कुपोषण के मुद्दे पर अपनी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी को प्रभावी तरीके से व्यक्त किया। इसके अलावा, बच्चों ने अपने माता-पिता और दादा-दादी के प्रति प्रेम और सम्मान को भी भावुक अंदाज में दिखाया।
छात्रों को अनुशासन और सही मानसिकता के साथ शिक्षा दी
प्रधानाचार्या रोली त्रिपाठी ने एमिटी के शिक्षा सिद्धांत ‘BHAAG’ पर बात की, जिसमें उत्कृष्ट व्यवहार, कठिन परिश्रम, महत्वाकांक्षा, ऊर्जावान दृष्टिकोण और परमात्मा के प्रति कृतज्ञता का समावेश है। उन्होंने कहा कि एमिटी में छात्रों को अनुशासन और सही मानसिकता के साथ शिक्षा दी जाती है, जो उनके सर्वांगीण विकास के लिए अहम है।
एमिटी की शिक्षा, आधुनिकता का बेहतरीन मिश्रण
इस समारोह में एफएसओ प्रिया त्रिपाठी और प्रसिद्ध कवयित्री अलका प्रमोद भी उपस्थित थीं। एमिटी ग्रुप ऑफ स्कूल्स की चेयरपर्सन डॉ. अमिता चौहान ने छात्रों को आशीर्वाद दिया और भविष्य में सफलता की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि एमिटी की शिक्षा परंपरा और आधुनिकता का बेहतरीन मिश्रण है, जो बच्चों को जीवन के हर क्षेत्र में सफलता दिलाने के लिए तैयार करता है।
कार्यक्रम के अंत में रिपोर्ट कार्ड वितरण किया गया, जिसमें गर्वित माता-पिता ने अपने बच्चों की उपलब्धियों को देखकर गर्व महसूस किया।