धनबाद: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की शहादत के 15वें दिन भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। भारतीय वायुसेना ने 6-7 मई की रात ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में स्थित लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मुहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर उन्हें ध्वस्त कर दिया।
इस सैन्य कार्रवाई पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर जिलाध्यक्ष नित्यानंद मंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए उनका आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि “पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा था, वह कर दिखाया। यह कार्रवाई नए भारत की नई ताकत का प्रतीक है। मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सेना ने पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए दुश्मनों के घर में घुसकर हमला किया।”
नित्यानंद मंडल ने कहा कि “भारतीय सेना के इस साहसिक अभियान से देशवासियों में गर्व और आत्मविश्वास की भावना जागी है। यह स्पष्ट संदेश है कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा, बल्कि आंख दिखाने वालों को मुंहतोड़ जवाब देगा। हम सभी भारतीय सेना के इस शौर्य पर गर्व करते हैं।”उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दृढ़ नेतृत्व ही है, जो भारत को आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ा रहा है।