Homeझारखंडजेपी कॉलेज ऑफ नर्सिंग में नर्स सप्ताह के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता...

जेपी कॉलेज ऑफ नर्सिंग में नर्स सप्ताह के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन, छात्राओं ने दिखाया ज्ञान और उत्साह

धनबाद: बलियापुर रोड स्थित जेपी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर परिसर के जेपी कॉलेज ऑफ नर्सिंग में राष्ट्रीय नर्स सप्ताह के तहत मंगलवार को दूसरे दिन एक रोचक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और नर्सिंग ज्ञान से सबको प्रभावित किया।

क्विज प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में डॉ. किमी मंडल, डॉ. जी. आर. महापात्रा और डॉ. एम. भट्टाचार्जी उपस्थित रहे। विजेताओं की घोषणा के साथ प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में तार्किक क्षमता और आत्मविश्वास का विकास करना रहा।जेपी ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप मंडल, प्रबंध निदेशक नित्यानंद मंडल, डायरेक्टर डॉ. किमी मंडल, कॉलेज प्राचार्या शोभना भट्टाचार्य और फार्मेसी कॉलेज की प्राचार्या नीलम सिंह ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया।

जेपी हॉस्पिटल में 6 मई से 12 मई तक राष्ट्रीय नर्स सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसमें 8 मई को रोचक गेम्स, 9 मई को रंगोली प्रतियोगिता, 10 मई को थीम आधारित भाषण प्रतियोगिता और 12 मई को फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्म दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ केक काटा जाएगा और नर्सिंग सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए नर्सों को सम्मानित किया जाएगा।

जेपी कॉलेज की डायरेक्टर किमी नित्यानंद मंडल ने कहा कि छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर उन्हें एक कुशल और संवेदनशील नर्स के रूप में तैयार किया जा रहा है, ताकि वे भविष्य में देशभर के अस्पतालों में मरीजों की सेवा कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version