लखनऊ में गांधी जयंती पर संयुक्त संघर्ष संचालन समिति के बैनर तले कैंडल मार्च निकाला गया। उत्तर प्रदेश ने (एस-4) के शिक्षकों कर्मचारियों ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर। लखनऊ समेत पूरे प्रदेश के जनपद मुख्यालयों पर “गाँधी प्रतिमा तक” कैंडल मार्च निकाल
.
पुरानी पेंशन के लिए लंबे समय से कर रहे हैं संघर्ष
आरके निगम ने कहा की संयुक्त संघर्ष संचालन समिति के बैनर के अंतर्गत 40 संगठन आते हैं । सभी लोग पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर कायम है। सरकार लगातार हमारी मांग को नजरअंदाज कर रही है । जो हमारी मांग है उसे पूरा न करके तीसरा रास्ता निकालने का प्रयास कर रही है। मगर हम लोग अपनी मांग से पीछे हटने वाले नहीं है । जो पुरानी पेंशन है उसके बदले में कुछ और स्वीकार नहीं किया जाएगा । हाल ही में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा “यूपीएस” का प्रस्ताव रखा गया उससे सहमत नहीं है। किसी भी कर्मचारी को “एनपीएस” और “यूपीएस” नहीं चाहिए । पूरे राज्य के कर्मचारी ‘ओपीएस’ के लिए ही लड़ाई लड़ रहे हैं।
पुरानी पेंशन योजना को लेकर गांधी प्रतिमा पर एकत्रित हुए कर्मचारी
संविदाकर्मियों का मानदेय बढ़ाने की मांग
वरिष्ठ उपाध्यक्ष वरुण कुमार ने बताया कि हजरतगंज प्रेरणा स्थल-बीएन सिंह की प्रतिमा से जीपीओ गांधी प्रतिमा तक “कैन्डिल मार्च” निकाला। हम लोगों ने ‘ओपीएस’ की मांग को लेकर पिछले साल भी कैंडल मार्च निकाला था। एस-4 के पदाधिकारियों ने अपनी मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने बताया कि लखनऊ पुलिस माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा है। हमें पूरी उम्मीद है कि मुख्यमंत्री योगी जरूर संज्ञान लेंगे। उन्होंने बताया कि ‘ओपीएस’ बहाली के साथ, ‘संविदा कर्मियों’ को नियमित करने की भी मांग शामिल है। हमारी यही प्राथना है जल्द ओपीएस लागू हो जाए। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी अपनी माँगों से सम्बन्धित “प्लेकार्ड” हाथों में लेकर नारेबाजी कर रहे थे।
गांधी प्रतिमा पर कैंडल मार्च का हुआ समापन