निवाड़ी जिले के ओरछा में बिजली वितरण कंपनी बिजली बकाया वसूली महाअभियान चला रही है। कंपनी ने बकायेदारों के एक बाइक के साथ 8 मोटर सेक्शन और पाइप जब्त किए हैं।
.
विभाग ने शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में यह अभियान तेज कर दिया है। सरकारी वाहनों से गली-गली और गांव-गांव में अनाउंसमेंट की जा रही है। उपभोक्ताओं को समय पर बिजली बिल जमा करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
सहायक अभियंता बोले- समय पर बिजली बिल जमा करें
सहायक अभियंता विनोद शर्मा ने कहा कि बकायेदारों पर कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय पर बिजली बिल जमा करें। उन्होंने कहा कि बिजली की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करना विभाग की जिम्मेदारी है। साथ ही उपभोक्ताओं का दायित्व है कि वे समय पर भुगतान कर एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाएं।