Homeबिहारऔरंगाबाद में शख्स की संदिग्ध मौत: पार्टी में जहर देकर मारने...

औरंगाबाद में शख्स की संदिग्ध मौत: पार्टी में जहर देकर मारने का आरोप, बेहोशी की हालत में पहुंचाया गया घर; 1 घंटे में गई जान – Aurangabad (Bihar) News


औरंगाबाद में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव के 41 वर्षीय विजय कुमार राम की शुक्रवार देर रात मौत हो गई।

.

विजय कुमार शुक्रवार की शाम को दोस्तों के साथ मदनपुर में पार्टी मनाने गए थे। गांव का एक व्यक्ति उन्हें बाइक से लेकर गया था। कुछ समय बाद उन्हें कार से वापस लाया गया। घर पहुंचने पर विजय कुमार बेहोश थे और एक घंटे के भीतर ही उनकी मौत हो गई।

मृतक के बेटे अभिषेक कुमार ने बसपा पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश राम और अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अभिषेक के अनुसार, पिता ने मरने से पहले बताया कि उन्हें कुछ गलत खिला-पिला दिया गया था।

परिवार वालों ने खिलाने-पिलाने का लगाया आरोप।

शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी

जिप सदस्य अनिल कुमार यादव ने मामले को संदिग्ध बताते हुए कहा कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम कराया गया है। होली में हुई इस घटना से पूरे शेखपुरा गांव में शोक का माहौल है।

मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई लिखित या मौखिक शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, बसपा पूर्व जिलाध्यक्ष का पक्ष जानने के लिए उनसे संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version