औरैया2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
औरैया पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई में चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 16 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत करीब 1 लाख 60 हजार रुपए आंकी गई है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे उड़ीसा से गांजा लाकर इटावा में पुड़िया बनाकर बेचते थे। इसी से अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे।
चारों आरोपी उड़ीसा से गांजा लेकर बनारस होते हुए आए थे। इटावा पुलिस से बचने के लिए दिबियापुर स्टेशन पर उतरे और वहां से ऑटो लेकर बस स्टॉप औरैया जा रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों में मोनू उर्फ कामरान (38), समीर उर्फ रेहान (19), मोहम्मद इमरान उर्फ सलमान (23) और अरमान खान उर्फ रिजवी (26) शामिल हैं। सभी इटावा के ख्वाजा कॉलोनी छपेटी के रहने वाले हैं।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तारी में स्वाट टीम के प्रभारी राजीव कुमार और कोतवाली थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह की टीम शामिल थी।