कटनी जिले में फसल अवशेष जलाने के खिलाफ कार्रवाई जारी है। स्लीमनाबाद पुलिस थाने में जिले की सातवीं एफआईआर दर्ज की गई है। अब तक जिले में 9 लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।
.
स्लीमनाबाद के ग्राम हरदुआ के कोटवार सुखदेव बसोर ने शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पंचनामा और पटवारी का मौका मुआयना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। रिपोर्ट के अनुसार, ग्राम हरदुआ में स्थित खसरा नंबर 92/1, 92/2, 92/3, 92/4 की भूमि पर गेहूं की नरवाई जलाई गई। इन खसरों का कुल रकबा क्रमशः 1.80, 1.10, 0.05 और 0.50 हेक्टेयर है।
यह जमीन विजय मार्बल प्राइवेट लिमिटेड कटनी के डायरेक्टर विजय मित्तल की है। हल्का पटवारी की जांच में पाया गया कि पूरी भूमि पर गेहूं की नरवाई में आग लगाई गई थी। यह कार्रवाई कलेक्टर दिलीप कुमार यादव द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन है। इस पर विजय मित्तल के खिलाफ धारा 223 के तहत मामला दर्ज किया गया है।