Homeउत्तर प्रदेशकन्नौज में इत्र पार्क प्रोजेक्ट का आकार घटा: 100 एकड़ से...

कन्नौज में इत्र पार्क प्रोजेक्ट का आकार घटा: 100 एकड़ से घटकर 35 एकड़ हुआ, सपा ने किया विरोध प्रदर्शन – Kannauj News


विकास अवस्थी | कन्नौज2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कन्नौज में समाजवादी सरकार में 100 एकड़ में प्रस्तावित इत्र पार्क को 35 एकड़ में समेट देने वाली भाजपा सरकार के खिलाफ सपाई लामबंद हो गए। इत्र पार्क पहुंच कर सपाइयों ने धरना-प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार पर इत्र कारोबार के साथ सौतेला व्यवहार करने के आरोप लगाए।

सपा जिलाध्यक्ष कलीम खां की अगुवाई में सपाइयों का हुजूम बुधवार को ठठिया स्थित इत्र पार्क पहुंच गया। यहां सपाइयों ने भाजपा सरकार पर इत्र कारोबार के साथ सौतेला व्यवहार करने के आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। सपा नेता हसीब हसन ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में वर्ष 2016 में इत्र पार्क की नींव रखी थी।

100 एकड़ वाली इस परियोजना के लिए 257 करोड़ का बजट की मंजूरी दी थी, लेकिन 9 सालों में भाजपा सरकार ने इस परियोजना को 100 एकड़ से समेट कर 35 एकड़ में ला दिया। इसके बावजूद परियोजना को अब तक पूरा नहीं किया जा सका। उन्होंने कहाकि भाजपा सरकार इत्र कारोबार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, जबकि इत्र की खुशबू कन्नौज की पहचान है।

सपा नेता अनिल पाल ने कहा कि भाजपा सरकार में सिर्फ जुमलेबाजी होती है। आमजन, नौजवानों, छात्रों, किसानों और व्यापारियों से सरकार का कोई सरोकार नहीं है। इत्र पार्क को शुरू कराने के लिए भी सरकार और उनके नेताओं के द्वारा कई बार ढिंढोरा पीटा गया, लेकिन काम अब तक शुरू नहीं हो पाया।

धरना प्रदर्शन के दौरान जय कुमार तिवारी, यश दोहरे, प्रबल प्रताप सिंह, कल्यान सिंह दोहरे, बिनोद यादव, इंद्रेश यादव, शकील अहमद, रजनीकांत यादव समेत कई लोग मौजूद रहे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version