पुलिस द्वारा पकड़ा गया छात्र हिमांशु की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी अमित।
हरियाणा में करनाल के सेक्टर-12 स्थित सैनी कॉलोनी में फाग वाले दिन खेड़ी छपरा के हिमांशु की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी अमित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को करनाल के बसंत विहार से बीती रात पकड़ा गया। अमित बलड़ी गांव का रहने वाला है। पुलिस ने
.
मृतक छात्र हिमांशु की फाइल फोटो।
सितंबर 2024 की रंजिश और पैसों के लेन-देन से जुड़ा मामला
जांच में सामने आया है कि इस हत्याकांड की जड़ें सितंबर 2024 में हुए एक झगड़े से जुड़ी हैं। उस समय आरोपी पक्ष और अंकुर नामक युवक के बीच विवाद हुआ था, जिसमें पैसों का लेन-देन भी शामिल था।यह विवाद होली वाले दिन फिर से भड़क गया।
घटना के दिन यानी 14 मार्च को आरोपी अमित और अंकुर के बीच फोन पर बहस हो गई थी। इसके बाद अमित ने अंकुर को सेक्टर-12 के मैदान में बुला लिया। होली का माहौल था, इसलिए हिमांशु भी वहां पहुंचा हुआ था। अन्य युवक भी वहां मौजूद थे, जो अंकुर के पीछे-पीछे मैदान में आ गए।
छात्र की हत्या से पहले लड़ाई का वीडियो।
बीच-बचाव करने आए हिमांशु को मारा चाकू
जैसे ही दोनों पक्ष आमने-सामने आए, झगड़ा शुरू हो गया। हिमांशु ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तभी आरोपी अमित ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगते ही हिमांशु घायल होकर गिर पड़ा। हिमांशु को आरोपी पक्ष के प्रदीप और अनीश अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां छोड़कर चले गए। अस्पताल में इलाज के दौरान हिमांशु की मौत हो गई। इस घटना में एक और युवक घायल हुआ था, जिसका अभी इलाज चल रहा है।
जानकारी देते सिविल लाइन थाना एसएचओ श्री भगवान।
आठ नामजद आरोपी, बाकी की तलाश में जुटी पुलिस
सिविल लाइन थाना प्रभारी श्री भगवान ने बताया कि इस मामले में कुल आठ आरोपियों के नाम एफआईआर में दर्ज हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।