हादसे में पानी टैंकर के कर्मी और मदयडीह निवासी सुभाष साव की मौके पर ही मौत हो गई। (फाइल)
धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जोड़ापीपर एनएच 19 पर सोमवार को एक बड़ा हादसा हुआ। गुजरात से चितरंजन जा रहे रेलवे सामान से लदे ट्रेलर की पानी टैंकर से टक्कर हो गई।
.
हादसे में पानी टैंकर के कर्मी और मदयडीह निवासी सुभाष साव की मौके पर ही मौत हो गई। टैंकर के दूसरे कर्मी दीपक कुमार और ट्रेलर चालक बिनोद यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तीनों लोग सड़क पर पड़े मिले
बरवाअड्डा थाना के एसआई विनोद राम ने बताया कि स्थानीय लोगों से दुर्घटना की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को तीनों लोग सड़क पर पड़े मिले। तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने सुभाष को मृत घोषित कर दिया। बिनोद यादव और दीपक की हालत गंभीर बनी हुई है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हादसे का कारण ट्रेलर चालक का सो जाना था। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।