Homeमध्य प्रदेशकरोड़ों खर्च के बावजूद सूखी पड़ी सीवन नदी: सीहोर नहर पर...

करोड़ों खर्च के बावजूद सूखी पड़ी सीवन नदी: सीहोर नहर पर अतिक्रमण; नपा ने बनाई 25 करोड़ की योजना, होगा पुनरुद्धार – Sehore News


गर्मी के शुरूआत में ही सूख गई सीवन नदी।

सीहोर की जीवनदायिनी कही जाने वाली सीवन नदी गर्मी के शुरुआत में ही पूरी तरह सूख चुकी है। नदी के आसपास अतिक्रमण एक बड़ी समस्या बन गया है। नदी में गंदगी और मिट्टी के ढेर जमा हैं। इससे पानी का संरक्षण नहीं हो पा रहा है।

.

​​​​​नदी के पुनरुद्धार के लिए बनाई 25 करोड़ की योजना नपा सीएमओ भूपेन्द्र दीक्षित ने बताया कि नगरपालिका ने नदी के पुनरुद्धार के लिए 25 करोड़ रुपए की नई योजना बनाई है। इस योजना की सफलता अभी देखना बाकी है।

नदी के आसपानी अतिक्रमण और गंदगी का अंबार।

नहर पर अतिक्रमण, नदी तक नहीं पहुंच रहा पानी

ग्रामीण संजय सिंह ने कहा कि गर्मियों में भगवान पूरा तालाब से नदी में पानी छोड़ा जाता है। लेकिन तालाब से नदी तक की नहर पर भी अतिक्रमण हो चुका है। कुछ लोगों ने नहर को बंद कर दिया है। इस वजह से डैम का पानी नदी तक नहीं पहुंच पाता।

समाजसेवी घनश्याम यादव बोले पहले नदी में पूरे साल पानी रहता था। आसपास हरियाली भी थी। लोग पीने का पानी भी यहां से ले जाते थे। अब गर्मी के शुरुआती समय में ही नदी सूख जाती है।

पिछले दो दशकों में नदी के विकास पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए। पिछले साल ही 4 करोड़ रुपए का काम हुआ। लेकिन नदी की स्थिति जस की तस बनी हुई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version