Shubham | मेरठ1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में मेरठ के विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला। इस दौरान मेरठ-हापुड़ सांसद अरुण गोविल, मेयर हरिकांत अहलूवालिया और एमएलसी सरोजनी अग्रवाल समेत कई नेता मौजूद रहे।
भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) मेरठ शाखा ने आपातकालीन बैठक बुलाई। शाखा अध्यक्ष डॉ. अनुपम सिरोही के नेतृत्व में मोमबत्ती जुलूस निकाला गया। डॉ. सिरोही ने कहा कि चिकित्सा समुदाय हर संभव मदद के लिए तैयार है।
अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन ने कमिश्नरी के सामने आतंकवाद का पुतला दहन किया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही ने सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो मेरठ से जम्मू-कश्मीर तक हिंदू यात्रा निकाली जाएगी।
6 तस्वीरें देखिए
कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया। कांग्रेस ने पीड़ित परिवारों के साथ खड़े होने का संकल्प लिया। साथ ही केंद्र सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की।
आम आदमी पार्टी (आप) ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला। कंकरखेड़ा में आयोजित इस मार्च में पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद के खिलाफ विरोध जताया। जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने पीड़ित परिवारों के साथ खड़े होने की बात कही और सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के शिकार हुए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सराफा बाजार चौक में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सर्राफा व्यापारियों ने मोमबत्ती जलाकर दिवंगत आत्माओं के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
एसोसिएशन ने भारत सरकार से मांग की कि उक्त हमले में शामिल सभी आतंकवादियों को उनके आकाओं को उन्हीं की भाषा में सबक सिखाया जाए। महामंत्री विजयआनन्द अग्रवाल ने कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या से पूरा देश दुखी है और सरकार से अपेक्षा की कि इस वीभत्स घटना का कठोर तरीके से जवाब दिया जाए। इस श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में सर्राफा व्यापारी उपस्थित थे।