चंडीगढ़ पुलिस की महिला कांस्टेबल सपना के पति परविंदर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस रविवार को उसको जिला अदालत में पेश करेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के सपना के सिर पर लोहे की रॉड से वार किया गया था और नया गांव में घर पर उसकी हत्या के बाद शव पं
.
गौरतलब है कि पंचकूला के एमडीसी में कांस्टेबल सपना का शव बीते सोमवार की रात गाड़ी में मिला था। शव मिलने के बाद सपना के भाई गौरव ने पंचकूला पुलिस को सपना के पति परविंदर के खिलाफ शिकायत दी थी और आरोप लगाया था कि सपना की हत्या उसके पति ने ही की है। सपना के भाई गौरव ने परविंदर पर यह भी आरोप लगाया था कि परविंदर सपना को तंग करता था। परविंदर आर्मी में सिपाही है।